National News – India-Pak Match: गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, भारत-पाक मैच पर पुनर्विचार हो

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

National News. Jammu Kashmir में लगातार हो रही आतंकवादी गतिविधियों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) का बड़ा बयान आया है. उन्होने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी घटनाओं के बीच टी-20 वर्ल्ड कप पर पर सरकार को विचार करना चाहिए..जब रिश्ते ही अच्छे नहीं तो मैच कराने का क्या फायदा. ऐसे में जब करोड़ों लोग मैच की टकटकी लगाए देख रहे हों, जब मैच को रद्द करने वाले बयान ने खेल प्रेमियों में खलबली मचा दी है. हालांकि ये गिरिराज सिंह का अपना बयान था. अभी सरकार की ओर कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं आई है..

शोक सभा में शामिल होने पहुंचे थे

दरअसल, गिरिराज सिंह आज जोधपुर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के घर शोक सभा में शामिल होने पहुंचे. भारत-पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को T20 वर्ल्ड कप में मुकाबला होना है. लेकिन इस बीच जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से लगातार नापाक हरकतें की जा रही हैं. घाटी में आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. बीते 10 दिनों में ही सेना की आतंकियों से 9 मुठभेड़ हुईं, इस दौरान 13 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया. सेना की सख्ती के मुंहतोड़ जवाब के बाद भी पाकिस्तान की तरफ से लगातार आतंकवादियों की घुसपैठ कराई जा रही है. पाकिस्तान की इन कायराना हरकतों से लोगों में गुस्सा है. जब दोनों देशों में इतना तनाव है तो मैच पर एक बार पुनर्विचार करना चाहिए.

कांग्रेस पर निशाना

गिरिराज सिंह ने कहा, आने वाले समय में कांग्रेस का नामोनिशान ही भारत की धरती से साफ हो जाएगा. आतंकवाद का चेहरा अब साफ होगा. देश के साथ धोखा करने वालों को अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. ऐसे समय में आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भूचाल ला दिया है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।