National News। कोरोना महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर इसका काफी बुरा असर पड़ा है। जिस तरह से पिछले साल महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लगाया गया उसके बाद कई महीनों तक उद्योग-धंधे बंद रहे थे। इस बीच पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि वर्ष 2022-23 में देश की अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी के पहले वाले स्तर पर पहुंच सकती है बशर्ते सरकार फिर से कोई बेवकूफी भरा कदम न उठाए। इसके साथ ही पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार के नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप लाइन के फैसले को भी बेवकूफी भरा फैसला बताया है।
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि इस साल की जीडीपी कोरोना महामारी के पहले के स्तर पर नहीं पहुंच पाएगी। 2020-21 में जीडीपी गिर रही थी। 2021-22 में जीडीपी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी लेकिन यह महामारी से पहले वाले स्तर तक नहीं पहुंच पाएगी। एक बार जब जब तक जीडीपी कोरोना महामारी के पहले वाले स्तर तक नहीं पहुंच जाती है क्या आप इसे रिकवरी कह सकते हैं।