Education News. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातक 2022 की उत्तर कुंजी और परिणाम को जारी करने की तारीख सामने आ गई है। इसे लेकर एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया है। तारीखों के सामने आने के बाद लाखों की संख्या में छात्रों ने राहत की सांस ली है।
नोटिस के अनुसार नीट यूजी 2022 की उत्तर कुंजी को 30 अगस्त, 2022 तक जारी कर दिया जाएगा। इसका लिंक एक्टिवेट होते ही उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। यह उत्तर कुंजी अंतरिम होगी इसलिए 30 अगस्त से ही उम्मीदवारों को इस पर आपत्ति दर्ज कराने की भी सुविधा दी जाएगी।
प्रति आपत्ति के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये जमा करने होंगो जो कि वापस नहीं होंगे। वहीं, नीट यूजी परीक्षा के परिणाम को 07 अगस्त, 2022 को जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा उत्तर कुंजी पर दर्ज कराई गई आपत्तियों पर समीक्षा के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। इसी पर परिणाम भी आधारित होंगे।
NEET Result 2022 – 18 लाख छात्रों ने थी परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से नीट यूजी 2022 परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई, 2022 को किया गया था। परीक्षा देश और विदेश के विभिन्न स्थानों पर निर्धारित 500 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बता दें कि नीट यूजी परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। आवेदन की संख्या के मामले में नीट देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। इसके बाद कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट और जेईई मेन का स्थान है।