Press "Enter" to skip to content

छात्रहित में सकारात्मक पहल : नर्सिंग फर्जीवाड़ा – सभी फर्जी नहीं, दर्जनों जांच के बाद भी प्रदेश के लगभग 30% इंदौर के 65% कॉलेज फिट

संदेह खत्म: नर्सिंग फील्ड पर मंडरा रहे बादल छटे, अब छात्र निश्चिंत होकर ले सकेंगे प्रवेश

विजेश पटेल
दैनिक सदभावना पाती

Nursing College in Indore। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों और छात्रों पर बीते दो वर्षों से जो संदेह का बादल मंडरा रहा था, वह अब लगभग पूरी तरह से छंट चुका है। सीबीआई द्वारा की गई जांच के बाद अब छात्रों को निश्चिंत होकर नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश लेने का अवसर मिल रहा है, क्योंकि जांच में प्रदेश के लगभग 30% कॉलेजों को सही पाया गया है। वही देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर सीबीआई जांच में भी अव्वल निकला है यहां के लगभग 65% फीट पाए गए है और जिन्हे अनुमति नहीं मिली उनमें से कई ने जांचों से परेशान होकर खुद ही कालेजों को बंद किया, फिट कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता और नियमों का पालन पूरी तरह से किया गया है।

क्या था मामला?

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ सालों में नर्सिंग कॉलेजों की बाढ़ सी आ गई थी। कई जिलों में नर्सिंग कॉलेजों की संख्या आवश्यकता से अधिक हो गई थी, और इनमें से कुछ कॉलेजों ने फर्जी अस्पतालों के साथ मिलकर अपनी मान्यता प्राप्त की थी। इन कॉलेजों में छात्रों को नर्सिंग की शिक्षा देने के बजाय, कॉलेजों का मुख्य उद्देश्य केवल फीस वसूलना था। कुछ आरटीआई एक्टिविस्टों ने इन अनियमितताओं को उजागर किया और जबलपुर और ग्वालियर में हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की। इसके बाद, हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई से जांच करवाई।

सीबीआई की जांच के बाद, पता चला कि प्रदेश में लगभग 70% नर्सिंग कॉलेज या तो मानक पूरे नहीं कर पाए या उन्होंने खुद अपनी मान्यता छोड़ दी। इन कॉलेजों ने न केवल नियमों का उल्लंघन किया था, बल्कि उनके पास शिक्षा देने के लिए जरूरी संसाधन और इंफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं थे। इसके कारण ये कॉलेज बंद हो गए।

हालांकि, जांच में लगभग 30% कॉलेज सही पाए गए हैं, जिनमें से इंदौर के 25 कॉलेजों को फिट पाया गया है। यह कॉलेज अब मान्यता प्राप्त हैं और छात्रों को यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि वे इन कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं।

बंद कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे छात्रों का भविष्य ?

वह कॉलेज जिनमें सीबीआई ने अनियमितताएं पाई थीं, वहां पढ़ाई कर रहे छात्रों का भविष्य भी संकट में था। यह छात्रों के लिए चिंता का विषय था, क्योंकि उनकी पढ़ाई आधे रास्ते में अटक गई थी। हालांकि, उच्च न्यायालय ने इन छात्रों के लिए राहत दी और निर्देश दिए कि उन्हें अन्य मान्यता प्राप्त कॉलेजों में शिफ्ट किया जाए। राज्य सरकार ने भी इस मुद्दे पर संजीदगी से विचार किया और छात्रों के लिए अन्य कॉलेजों में स्थान सुनिश्चित किया, ताकि उनके शिक्षा में कोई विघ्न न आए।

nursing college in madhya pradesh

छात्रों के लिए यह समय राहत का है, अब वे निश्चिंत होकर नर्सिंग के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। सोनिया शर्मा, एक नर्सिंग छात्रा, जो इंदौर के एक कॉलेज में प्रवेश लेने वाली हैं, ने कहा, “पिछले दो सालों से हम सबको डर था कि हम जिस कॉलेज में पढ़ रहे हैं, वह सही है या नहीं। लेकिन अब जब कॉलेजों की सूची सामने आई है, तो हम सभी को राहत मिली है। अब हम जान सकते हैं कि हम सही जगह पर हैं।” पंकज यादव, एक और छात्र, ने कहा, “अब हमें यह सुनिश्चित हो गया है कि हम जिस कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं, वह बिल्कुल सही है। हम अपने भविष्य के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं और अब हम पूरी मेहनत से अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।”

ध्यान रहे की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है क्युकी इंडियन नर्सिंग कौंसिल और राज्य शासन की प्रवेश नियमावली समय और प्रक्रिया में अंतर हो रहा है जल्द ही स्थिति साफ़ होने के आसार है.

इंदौर में 65% से अधिक कॉलेज निकले फिट – सीबीआई जांच के पूर्व इंदौर में लगभग 40 कालेज संचालित हो रहे थे इनमें से आधे से अधिक कॉलेज को सीबीआई जांच में फिट पाया गया है यह प्रदेश के अन्य जिलों से सबसे बेहतर औसत है मतलब साफ है इंदौर स्वच्छता के साथ शिक्षा क्षेत्र में भी नंबर 1 है ।

इन कॉलेजों को सीबीआई ने जांच के बाद दी क्लीन चिट -
शासकीय नर्सिंग कॉलेज, इंदौर
अक्षय अकादमी कॉलेज ऑफ नर्सिंग
बॉम्बे हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, इंदौर
चोइथराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, इंदौर
कोर कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, इंदौर
एडयू सीरमेक्स नर्सिंग कॉलेज इंदौर
इंडेक्स नर्सिंग स्कूल
कान्यकुब्ज कॉलेज ऑफ नर्सिंग, इंदौर
केशव कॉलेज ऑफ नर्सिंग
केवलश्री इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग इंदौर
मधुबन कॉलेज ऑफ नर्सिंग इंदौर
मेडिकेयर नर्सिंग कॉलेज इंदौर
मदर मैरी कॉलेज ऑफ नर्सिंग इंदौर
ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग
प्रत्यांश कॉलेज ऑफ नर्सिंग
पारिजात कॉलेज, इंदौर
रेनेसां यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ नर्सिंग इंदौर
एस.डी.पी.एस. कॉलेज ऑफ नर्सिंग, इंदौर
एस.एम.एस. एनर्जी नर्सिंग कॉलेज
सेफ स्कूल ऑफ नर्सिंग इंदौर
सफायर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड साइंस डकाच्या
श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, इंदौर
सफायर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड साइंस हरसोला
शुभदीप कॉलेज ऑफ नर्सिंग, इंदौर
आर.डी. गार्डी नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर, इंदौर
सेंट फ्रांसिस कॉलेज ऑफ नर्सिंग
विक्रांत इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड साइंस, इंदौर
Spread the love
More from Education NewsMore posts in Education News »
More from Sadbhawna Paati ReporterMore posts in Sadbhawna Paati Reporter »