दैनिक सदभावना पाती की शिकायत पर मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो ने लिया संज्ञान
पूनम शर्मा
भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। नर्सिंग कॉलेजों की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि अब बीएड कॉलेजों में फर्जीवाड़े का मामला सामने आ गया है। इन कॉलेजों में संस्थागत अनियमितताओं के साथ-साथ नॉन-अटेंडिंग शिक्षक और छात्रों का चौंकाने वाला सच सामने आया है। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो (EOW) ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और प्रदेश की विभिन्न यूनिवर्सिटियों से पूरी जानकारी तलब की है।
फर्जी शिक्षक तैयार करने की फैक्ट्री
शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले शिक्षक यदि खुद फर्जी डिग्रीधारी होंगे, तो देश की शिक्षा प्रणाली का क्या होगा? मध्य प्रदेश में बीएड कॉलेजों की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि कागजों पर तो फैकल्टी मौजूद है, लेकिन ना यहां नियमित कक्षाएं लगती हैं, ना छात्र आते हैं, ना शिक्षक पढ़ाते हैं। सिर्फ परीक्षा के माध्यम से डिग्रियां बांटी जा रही हैं, जिससे शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
‘दैनिक सदभावना पाती’ ने शिक्षा में हो रहे इस बड़े घोटाले को उजागर करने के लिए लगातार अभियान चलाया। अखबार ने कई रिपोर्ट्स प्रकाशित कर बताया कि कैसे बीएड कॉलेज बिना उपस्थिति के एडमिशन कर केवल फीस वसूलने का काम कर रहे हैं और देश को अशिक्षित शिक्षक उपलब्ध करवा रहे हैं। लेकिन न उच्च शिक्षा विभाग जागा, न देवी अहिल्या विश्वविद्यालय और न ही अन्य विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों ने संज्ञान लिया।
अब होगी सख्त कार्रवाई
अब जब ये अनियमितताएं अपराध का रूप ले चुकी हैं, तो ‘दैनिक सदभावना पाती’ की शिकायत पर EOW ने संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी। प्रदेशभर की यूनिवर्सिटियों से इस घोटाले से जुड़ी जानकारी मांगी गई है। यह जांच फर्जी बीएड कॉलेजों के पूरे नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है। अब देखना होगा कि क्या सरकार इस शिक्षा माफिया पर सख्त कार्रवाई करती है या फिर ये मामला भी लंबित फाइलों में दबकर रह जाएगा।
किस तरह से हुआ ये फर्जीवाड़ा ? और जांच की दिशा क्या होगी ? कौन है सबसे बड़ा शिक्षा माफिया ? ऐसे अनेकों सवालों का जवाब जानने के लिए आगे की कड़ियों को अवश्य पढ़िए।