Press "Enter" to skip to content

जनसुनवाई संपन्न: संवेदनशीलता के साथ सुनी गयी नागरिकों की समस्याएं और किया गया निराकरण

 

गत मंगलवार से शुरू हुई जनसुनवाई इस बार भी मंगलवार को आयोजित की गई। इस जनसुनवाई में कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना और गंभीरता के साथ निराकरण किया। जनसुनवाई में लगभग सवा सौ नागरिकों ने आवेदन दिये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा, अभय बेडेकर तथा राजेश राठौर सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनका यथासंभव निराकरण किया। जनसुनवाई में इस बार विशेष रूप से स्कूलों में बच्चों की फीस माफ करवाने तथा कॉलोनी संबंधी शिकायते प्राप्त हुई। उक्त शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को निराकरण के लिये भेजा गया। अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें।
Spread the love
More from InterviewsMore posts in Interviews »