रेल मंत्रालय का दावा : 65 हजार डिब्बों में एलईडी लाइटें लगाई

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

भारतीय रेलवे ने अपने 65 हज़ार कोचों में एलईडी लाइट लगाई है. बताया जा रहा है कि इससे बिजली को सेव किया जा सकेगा। रेल मंत्रालय ने ट्वीटर पर दावा किया है कि 65 हजार डिब्बों में एलईडी लाइटें लगाई जा चुकी हैं. इस बदलाव से बिजली की खपत में काफी कमी आई है. इससे सालाना 6.5 करोड़ किलोवॉट प्रति घंटा यूनिट बिजली की बचत होगी. अब हर साल लगभग 40 करोड़ रुपये की बचत होगी.

पर्यावरण के लिए अच्छा कदम

आपको बता दे कि देश के पर्यावरण पर इस फैसला का काफी पॉजिटिव असर पड़ेगा. इससे पर्यावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड कम घुलेगी. रेल मंत्रालय के अनुसार इससे साल में 4920 टन CO2 का उत्सर्जन का कम होगा. साथ ही रेल यात्रियों के सफर को सुगम बनाने और उसके लिए सुविधाएं बढ़ाने के अहम कदम का हिस्सा है. इससे बिजली की खपत कम होगी.

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे सेवा

भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ऑपरेशनल एफिशिएंसी में लगातार सुधार जारी है. ट्रेन की स्पीड में वृद्धि और उसकी क्षमता में बढ़ोतरी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार सुधार जारी है. इसके लिए रेलवे ट्रैक का रिनुअल हो रहा है. रेलवे सेवा के मामले में भारत का दुनिया में चौथा स्थान है. 31 मार्च 2022 तक नेशनल रेलवे सिस्टम के लिए कुल रेल मार्ग की लंबाई 67,956 किमी है. वित्त वर्ष 2019-20 में, रेलवे ने 808.6 करोड़ (8086 मिलियन) पैसेंजर को सफर कराया है. पूरे देश में रोजाना 13,169 पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं. शहरों और गांवों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के लिए देश के ग्रामीण व शहरी इलाकों में कुल 7,325 स्टेशन हैं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।