RBI Recruitment 2021: रिजर्व बैंक ने लीगल ऑफिसर सहित अन्य पदों पर निकाली भर्तियां, 77 हजार तक मिलेगी सैलरी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank of India, RBI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक रिजर्व बैंक असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager, (Official Language), लीगल ऑफिसर (Legal Officer (Grade-B), मैनेजर टेक्निकल सिविल (Manager Technical Civil) , असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager Protocol and Security) सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 53 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। ऐसे में इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार https://www.rbi.org.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हो रही है और 10 मार्च, 2021 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे इस दौरान अप्लाई कर सकते हैं।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत- 23 फरवरी 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 10 मार्च 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 10 मार्च 2021

परीक्षा तिथि: 10 अप्रैल 2021

आरबीआई की जारी नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट मैनेजर के 12, लीगल ऑफिसर 11, मैनेजेर टेक्निकल सिविल के 1, असिस्टेंट मैनेजर के 5 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। वहीं असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मास्टर डिग्री होनी चाहिए। वहीं लीगल ऑफिसर ग्रेड बी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लॉ में ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके साथ ही दो सालों का अनुभव भी होना चाहिए। वहीं मैनेजर टेक्निकल सिविल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ-साथ 3 सालों का अनुभव भी इसी क्षेत्र में होना जरूरी है। वहींं इस नियुक्ति से जुड़ी ज्यादा डिटेल के लिए उम्मीदवार आरबीआई की आधिकरिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये होगी सैलरी

असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 63172 रुपये सैलरी दी जाएगी।

लीगल ऑफिसर के ग्रेड बी पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 77208 रुपये सैलरी दी जाएगी।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
106 Comments