Reliance और Future का सौदा बेहद करीब, शनिवार को मिल सकती है हरी झंडी |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

हाइलाइट्स: • फ्यूचर रिटेल (Future Retail) बोर्ड की शनिवार को बैठक

• इसमें रिलायंस के साथ सौदे को मिलेगी हरी झंडी

• सौदा कैश में होगा, सौदे की राशि 29,000-30,000 करोड़ रुपये मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार को खरीदने के बेहद करीब पहुंच गई है। फ्यूचर रिटेल (Future Retail) बोर्ड की शनिवार को बैठक होने जा रही है जिसमें इस सौदे को हरी झंडी दी जाएगी। यह पूरा सौदा कैश में होगा। फ्यूचर रिटेल का कर्ज और देनदारी भी रिलायंस ले लेगी और उसे फ्यूचर की एफएमसीजी कंपनी में माइनोरिटी स्टेक मिलेगा।

सूत्रों का कहना है कि इस सौदे की राशि 29,000-30,000 करोड़ रुपये है। सौदे की शर्तों के मुताबिक फ्यूचर ग्रुप अपनी पांच लिस्टेड यूनिट्स को फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिडेट (FEL) में मर्ज कर देगा। इसमें ग्रॉसरी, एपैरल, सप्लाई चेन और कंज्यूमर बिजनस से जुड़ी यूनिट्स शामिल हैं। इसके बाद FEL फिर सारे रिटेल एसेट्स को अलग करके इसे एक सिंगल यूनिट के तौर पर रिलायंस को बेच देगी। फ्यूचर एंटरप्राइजेज में 14 से 16 फीसदी हिस्सेदारी एक सूत्र ने कहा, रिलायंस कर्ज उतारने के लिए करीब 13,000 करोड़ रुपये फ्यूचर ग्रुप को देगी। इसके अलावा दूसरी देनदारियों को चुकाने के लिए 7,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। साथ ही 6,000 से 7,000 करोड़ रुपये प्रमोटर ग्रुप को दिए जाएंगे। इसके अलावा रिलायंस 3,000 करोड़ रुपये के तरजीही आवंटन (preferential allotment) के जरिए फ्यूचर एंटरप्राइजेज में 14 से 16 फीसदी हिस्सेदारी लेगी। एफईएल में बाकी बचा खुचा बिजनस रहेगा जिनमें फ्यूचर कंज्यूमर के एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, टैक्सटाइल मिल्स और इंश्योरेंस यूनिट शामिल है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
17 Comments