हाइलाइट्स: • फ्यूचर रिटेल (Future Retail) बोर्ड की शनिवार को बैठक
• इसमें रिलायंस के साथ सौदे को मिलेगी हरी झंडी
• सौदा कैश में होगा, सौदे की राशि 29,000-30,000 करोड़ रुपये मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार को खरीदने के बेहद करीब पहुंच गई है। फ्यूचर रिटेल (Future Retail) बोर्ड की शनिवार को बैठक होने जा रही है जिसमें इस सौदे को हरी झंडी दी जाएगी। यह पूरा सौदा कैश में होगा। फ्यूचर रिटेल का कर्ज और देनदारी भी रिलायंस ले लेगी और उसे फ्यूचर की एफएमसीजी कंपनी में माइनोरिटी स्टेक मिलेगा।
सूत्रों का कहना है कि इस सौदे की राशि 29,000-30,000 करोड़ रुपये है। सौदे की शर्तों के मुताबिक फ्यूचर ग्रुप अपनी पांच लिस्टेड यूनिट्स को फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिडेट (FEL) में मर्ज कर देगा। इसमें ग्रॉसरी, एपैरल, सप्लाई चेन और कंज्यूमर बिजनस से जुड़ी यूनिट्स शामिल हैं। इसके बाद FEL फिर सारे रिटेल एसेट्स को अलग करके इसे एक सिंगल यूनिट के तौर पर रिलायंस को बेच देगी। फ्यूचर एंटरप्राइजेज में 14 से 16 फीसदी हिस्सेदारी एक सूत्र ने कहा, रिलायंस कर्ज उतारने के लिए करीब 13,000 करोड़ रुपये फ्यूचर ग्रुप को देगी। इसके अलावा दूसरी देनदारियों को चुकाने के लिए 7,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। साथ ही 6,000 से 7,000 करोड़ रुपये प्रमोटर ग्रुप को दिए जाएंगे। इसके अलावा रिलायंस 3,000 करोड़ रुपये के तरजीही आवंटन (preferential allotment) के जरिए फ्यूचर एंटरप्राइजेज में 14 से 16 फीसदी हिस्सेदारी लेगी। एफईएल में बाकी बचा खुचा बिजनस रहेगा जिनमें फ्यूचर कंज्यूमर के एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, टैक्सटाइल मिल्स और इंश्योरेंस यूनिट शामिल है।
This was both informative and hilarious! For further reading, check out: LEARN MORE. Any thoughts?