आज इंदौर इंटक कार्यालय श्रम शिविर मैं महिला कॉंग्रेस शशि यादव के नेतृत्व मैं बैठक हुई जिसमें मुख्य अथिति प्रदेश महिला कॉंग्रेस अध्यक्षा मांडवी चौहान रही|
उन्होंने सान्वेर उपचुनाव व निगम चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की… बैठक मैं आगामी निगम चुनाव मैं दावेदारी कर रही महिला भी थीं… जिसमें मुख्य रूप से दीपिका कौर धारीवाल ने वार्ड 25से अपनी दावेदारी रखी… बैठक मैं मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, हरनाम सिंह धारीवाल, शुशीला यादव व सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं
Be First to Comment