Sports News: मीडियाकर्मियों की बैडमिंटन स्पर्धा का शानदार आगाज, 64 खिलाड़ियों में हुआ कड़ा मुकाबला

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read
*आज होगा दूसरा और तीसरा राउंड
*विजेता को फ्रिज और ट्रॉफी दी जाएगी
*हारने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा

Sports News: मीडिया सीरीज सीजन 2 बेंटमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। इसमें शहर के 64 पत्रकार आमने सामने हुए । खास बात यह रही कि टूर्नामेंट में पराजित खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया गया।

शहर के पत्रकारों के लिए देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के बैटमिंटन कोर्ट में बेटमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन का शुभारंभ इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने किया। इस मौके पर 64 खिलाडियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें 32 खिलाड़ी बुधवार को प्री क्वाटर फाइनल में आमने सामने होंगे।

प्री क्वाटर फाइनल में धर्मेश यशलाहा, मनीष मख्खर, रोहित मिश्रा, अनामिका चक्रवर्ती, हेमन्त शर्मा, प्रियेश शर्मा, लोकेश कश्यप, कन्हैया भावसार, अरविंद तिवारी, शकील सिकन्दर, एलके पंडित, अतुल गौतम, केशव मराठा, विजय गुंजाल, सुधीर वर्मा, डॉ सन्तोष पाटीदार, विकास पांडे, अखिल सोनी, रफी मो शेख, अभिषेक मिश्रा, नवीन यादव, पूनम शर्मा, अनिल त्यागी, सौरभ पंवार, विजय रांगणेकर, तरुण शर्मा ने जीत दर्ज की।

आयोजक इंदौर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष दीपक कर्दम ने बताया कि आयोजन में हराने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। विजेता को फिज और ट्रॉफी, उपविजेता को मायक्रो ओवन और ट्रॉफी दी जाएगी।

आयोजन में मुख्य में रूप से मप्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजय चोरडिया, मप्र कांग्रेस के सचिव राजेश चौकसे, गिरधर नागर, एमपी कोचिंग क्लास के अध्यक्ष रवि दांगी, वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त शर्मा, संजय त्रिपाठी, दीपक शिंदे, अशोक समन, रूपेश मण्डलोई राजेंद्र कोपरगावकर, मनोज वाणी, किशोर कर्दम, राजेंद्र पांचाल, राज जायसवाल, अजय पाटोदी, अनिल गोस्वामी उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।