Press "Enter" to skip to content

आयुष मंत्रालय ने गिलोय को लीवर को डैमेज करने वाले दावे पर किया बड़ा खुलासा.

आयुष मंत्रालय ने गिलोय को लीवर को डैमेज करने वाले दावे पर किया बड़ा खुलासा.

Health Tips news : गिलोय से लिवर के लिए नुकसानदायक है इस स्टडी को आयुष मंत्रालय ने गलत बताते हुए कहा है क‍ि गिलोय को लिवर डैमेज की खबरों से जोड़कर बताना भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली की प्रतिष्‍ठा को ठेस पहुंचाने जैसा है, क्योंकि आयुर्वेद में भी गिलोय के कई फायदों के बारे में जिक्र क‍िया गया है। इसे लीवर के लिए भी खूब फादेमंद बताया गया है।

मंत्रालय ने उन दावों को ( जिसमें गिलोय को नुकसानदेह बताया गया है ) खारिज करते हुए कहा है क‍ि शोध करते हुए लेखकों ने जड़ी-बूटी की सामग्री का सही तरह से आंकलन नहीं किया था, जिसका सेवन उन 6 मरीजों ने क‍िया था।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

आयुष मंत्रालय ने ये भी कहा कि इस शोध में य‍ह जानना भी जरूरी है कि मरीजों ने जिस जड़ी बूटी को गिलोय समझकर खाया कहीं वो टिनोस्पोरा क्रिस्पा (TinosporoCrispa) तो नहीं था। क्‍योंकि इंगिलश में गिलोय को tinospora cordifolia (टिनोस्‍पोरा कोडिफॉल‍िया ) भी कहते है। टिनोस्पोरा क्रिस्पा भी गिलोय यानी टिनोस्‍पोरा कोडिफॉल‍िया से मिलता जुलता पौधा है और नाम भी। अब इस बारे में सही जानकारी के ल‍िए शोध से जुड़े लोगों को किसी वनस्पतिशास्त्री या आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह लेनी होगी।

आयुष मंत्रालय ने ये भी कहा क‍ि जड़ी बूटी की सही पहचान न करने की वजह से भी अक्‍सर सही के जगह गलत परिणाम मिलते है। क्‍यों‍क‍ि एक समान दिखने वाली जड़ी बूटी टिनोस्पोरा क्रिस्पा (TinosporoCrispa) का लीवर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Health NewsMore posts in Health News »