एक साथ तीन सिस्टम के एक्टिव होने से मध्य प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है। रविवार 26 दिसंबर को एक तीव्र आवृति वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश के चलते आज से अगले 2 दिन यानी 29 दिसंबर तक प्रदेश में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने के आसार हैं। वही ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर में मौजूद है और आज एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश और इसके अतिरिक्त दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग मे एक चक्रवात बना हुआ है। इन तीनों सिस्टमों के प्रभाव से सोमवार यानी आज से प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश के आसार बनेंगे।सबसे ज्यादा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभागों में देखने को मिलेगा। सोमवार को ग्वालियर, चंबल, सागर संभागों के जिलों में बारिश होने के आसार हैं।
आज और कल यानी 27 व 28 दिसंबर को मावठ की बारिश हो सकती है और नमी बढ़ने से कोहरा छाएगा और तीन दिन तक हल्की बारिश होगी। इंदौर में 28 को 29 दिसंबर को हल्की बारिश होने की संभावना और 31 दिसंबर के बाद कोहरे के आसार है। दतिया, भिंड, शिवपुरी, श्योपुर में बारिश के साथ ओलों की बौछार हो सकती है और ग्वालियर, मुरैना में बारिश होगी। भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद संभागों के जिलों में भी बूंदाबांदी हो सकती है। मंगलवार-बुधवार को पूरे प्रदेश में बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले पड़ने की आशंका है।