जून महीने में ऑटो कंपनियों की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों की सेल में बंपर उछाल देखने को मिला है. यात्री वाहनों की बिक्री में जून, 2022 में उछाल आया है. सेमीकंडक्टर की कमी का संकट धीरे-धीरे कम होने के संकेत के साथ वाहनों की बिक्री बढ़ी है.
किआ और एमजी की सेल में भी आया उछा
इसके अलावा अगर अन्य विनिर्माताओं कंपनियों जैसे किआ इंडिया, एमजी मोटर इंडिया और स्कोडा ऑटो इंडिया की बात करें तो इनकी सेल में भी पिछले महीने की तुलना में तेजी रही है. इन कंपनियों ने बाजार में अपने वाहनों की मजबूत बिक्री दर्ज की है.
कितनी बढ़ी मारुति की बिक्री?
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल थोक बिक्री जून, 2022 के दौरान 5.7 फीसदी बढ़कर 1,55,857 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने जून 2021 में डीलरों को 1,47,368 इकाइयां भेजी थी. कंपनी की घरेलू बिक्री 1.28 फीसदी बढ़कर 1,32,024 इकाई हो गई, जो जून 2021 में 1,30,348 इकाई थी.
हुंदै की कितनी बढ़ी सेल?
इसके अलावा अगर हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की बात करें तो कंपनी की कुल बिक्री जून में 14.5 फीसदी बढ़कर 62,351 इकाई हो गई. पिछले साल इसी महीने में इसने कुल 54,474 वाहन बेचे थे. एचएमआईएल की घरेलू बिक्री पिछले महीने 21 फीसदी बढ़कर 49,001 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी जून 2021 में 40,496 इकाइयां बेची थी.
सेमीकंडक्टर की दूर हो रही कमी
एचएमआईएल के निदेशक तरुण गर्ग ने कहा है कि सेमीकंडक्टर की कमी को लेकर संकट दूर होने के संकेत के साथ बिक्री में फिर से सकारात्मक रुझान दिखने लगा है.
टाटा मोटर्स का कैसा रहा हाल?
टाटा मोटर्स की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 87 फीसदी बढ़कर 45,197 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 24,110 वाहन बेचे थे. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा है कि हमारे एसयूवी पोर्टफोलियो ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बिक्री में 68 फीसदी का योगदान दिया है. इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 9,283 इकाई रही. जून 2022 में 3,507 इकाइयों की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री के साथ नयी उपलब्धि हासिल की.
KIA की सेल 60 फीसदी बढ़ी
किआ इंडिया की बिक्री जून में 60 फीसदी बढ़कर 24,024 इकाई हो गई. यह कंपनी की अब तक की सबसे उच्चतम मासिक थोक बिक्री है. विनिर्माता ने जून 2021 में डीलरों को 15,015 इकाइयां भेजी थीं. स्कोडा ऑटो इंडिया की भी जून, 2022 में बिक्री आठ फीसदी की उछाल के साथ 6,023 इकाइयों पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में इसकी 734 इकाइयों बेची थी.
MG की सेल 27 फीसदी बढ़ी
इसी तरह एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री जून में 27 फीसदी बढ़कर 4,503 इकाई हो गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 3,558 इकाइयों की बिक्री की थी.
फॉक्सवैगन की सेल दोगुनी बढ़ी
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया की वर्ष की पहली छमाही (जनवरी-जून) में बिक्री दोगुना वृद्धि के साथ 21,588 इकाइयों पर पहुंच गई. इसने एक साल पहले की अवधि में 10,843 इकाइयां बेची थी. अशोक लीलैंड की कुल बिक्री जून में 125 फीसदी की वृद्धि के साथ 14,351 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने जून, 2021 में कुल 6,448 इकाइयां बेची थी.