Press "Enter" to skip to content

CPL के शेड्यूल में हुआ ये बदलाव, IPL 2021 के लिए खुशखबरी!

नई दिल्ली. क्रिकेट के दीवानों के लिए खुशखबरी है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीज़न के बचे हुए मैचों के आयोजन का सबसे बड़ा रोड़ा दूर हो गया है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अनुरोध पर क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के शेड्यूल में बदलाव करने पर राज़ी हो गया है। ऐसे में अब बीसीसीआई आसानी से 19 सितंबर से आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों का आयोजन करा सकती है।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच सितंबर-अक्टूबर में यूएई में खेले जाएंगे। हालांकि, बोर्ड ने अभी इसकी तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 19 सितंबर से आईपीएल 2021 के बाकी मैचों का आयोजन होगा। लेकिन इसके लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग के शेड्यूल में बदलाव जरूरी था।

दरअसल, सीपीएल के आगामी सीजन का आयोजन 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच तय था। लेकिन भारतीय बोर्ड चाहता था कि क्रिकेट वेस्टइंडीज सीपीएल का समापन 19 सितंबर से पहले करे, और इसलिए उसने आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2021 के बाकी मैचों की तारीखों का ऐलान नहीं किया था।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसको लेकर सीपीएल के सीईओ पीट रसेल से बातचीत की थी, जिसके बाद इसके शेड्यूल को परिवर्तित कर दिया गया है। अब सीपीएल तीन दिन पहले शुरू होगी और आईपीएल के पहले टूर्नामेंट का समापन हो जाएगा। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकेट बज की रिपोर्ट के मुताबिक, अब सीपीएल का आगामी सीज़न 25 अगस्त से 15 सितंबर के बीच खेला जाएगा।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने शेड्यूल में बदलावों की पुष्टि करते हुए क्रिकबज से कहा कि वेस्टइंडीज बोर्ड नहीं चाहता है कि सीपीएल की वजह से आईपीएल के आयोजन में किसी भी प्रकार की बाधा हो। आईपीएल के आयोजन को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज हर मदद करने के लिए तैयार है।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »