चुनाव आयोग का अजब पक्षपात अब तक आम आदमी पार्टी को नहीं मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

सिसोदिया की जेल से चिट्ठी, प्रधानमंत्री का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए खतरनाक
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा, चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी का दर्जा नहीं दिया। जबकि पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने की सभी औपचारिकताओं के दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए हैं।
पार्टी पिछले महीने में कई बार प्रयास कर चुकी है। चुनाव आयोग ने कहा जल्द हम कार्रवाई पूरी करेंगे। चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। लेकिन अभी तक आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिए जाने की फाइल चुनाव आयोग के पास अटकी हुई पड़ी है।
संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, कि पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को कई पत्र लिखे हैं।मिलने का समय भी मांगा है।लेकिन चुनाव आयुक्त मिलने का समय भी नहीं दे रहे हैं।चुनाव आयोग द्वारा समय पर निर्णय नहीं लिए जाने के कारण पार्टी को कर्नाटक हाईकोर्ट में जाकर अपील करनी पड़ी है।पार्टी को भरोसा है, कि हाईकोर्ट से जल्द ही इस मामले में निर्णय होगा।
संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर  आरोप लगाया, कि वह आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं देकर, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय पार्टी के रूप में जो सुविधा आम आदमी पार्टी को मिलनी थी।वह नहीं मिल पाएगी।राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं देने पर, संजय सिंह ने  चुनाव आयोग की भूमिका पर कड़ी आपत्ति जताई है।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया ने जेल से देश के नाम चिट्ठी लिखी है। पीएम मोदी को निशाने पर लेकर चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए बेहद खतरनाक है। इस चिट्ठी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
सिसोदिया ने चिट्ठी में लिखा है कि पिछले कुछ सालों में देश में 60 हजार स्कूल बंद किए गए हैं। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी जी विज्ञान की बातें नहीं समझते हैं, और ना ही मोदी जी शिक्षा का महत्व समझते हैं, इस कारण भारत की तरक्की के लिए एक पढ़ा लिखा पीएम का होना बहुत जरूरी है।
सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी में प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए लिखा, आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं। दुनिया भर में विज्ञान और टेक्नोलॉजी में हर रोज नई तरक्की हो रही है। वहीं जब मैं पीएम को यह कहते हुए सुनता हूं कि गंदे नाले में पाइप डालकर उसकी गंदी गैस से चाय या खाना बनाया जा सकता है, तब मेरा दिल बैठ जाता है। क्या नाली की गंदी गैस से चाय या खाना बनाया जा सकता है? नहीं।
जब पीएम कहते हैं कि बादलों के पीछे उड़ते जहाज को रडार नहीं पकड़ सकता, तब पूरी दुनिया के लोगों में वहां हास्य के पात्र बनते हैं। स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे उनका मजाक बनाते हैं। उनके इस तरह के बयान देश के लिए बेहद खतरनाक हैं। इसके कई नुकसान हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।