अभिग्रहधारी डॉ. राजेश मुनि म.सा. 16 वर्ष बाद बेले की तपस्या पूरी करेंगे
इन्दौर। रेसकोर्स रोड स्थित बास्केटबॉल काम्प्लेक्स पर अक्षय तृतीया 3 मई को 45 से अधिक वर्षी तप आराधकों, साधु-साध्वी भगवंतों का पारणा महोत्सव होगा। इसका शुभारंभ सुबह 7 बजे न्यू पलासिया स्थित टी.सी. जैन के निवास से बैंड-बाजों सहित विशाल शोभायात्रा के साथ होगा।
रेसकोर्स रोड उपाश्रय ट्रस्ट के सचिव यशवंत जैन ने बताया कि नवकारसी के बाद शोभायात्रा चेतक विहार होते हुए प्रातः 8 बजे बास्केटबॉल काम्प्लेक्स पहुंचेगी, जहां विशिष्ट अभिग्रहधारी डॉ. राजेश मुनि म.सा., राजेन्द्र मुनि म.सा., डॉ. ललित प्रभा श्रीजी म.सा., महासती आदर्श ज्योति म.सा., प्रमोद सुधा श्रीजी म.सा. एवं अन्य संतों की निश्रा में पारणा महोत्सव होगा।
जैन सोशल ग्रुप एक्जोटिका के आशीष लुणिया एवं अतुल झामड़ के अनुसार आशीष बिराणी, नरेन्द्र मेहता एवं संजय नाहर परिवार लाभार्थी होंगे।
महोत्सव समिति के राजेश मेहता एवं कमल छाजेड़ ने बताया कि इस मौके पर राजेश मुनि म.सा. का भी पारणा होगा, जो पिछले 16 वर्षों से बेले की तपस्या के बाद आहार अभिग्रह करेंगे।
प.पू. राजेन्द्र मुनि म.सा., आत्मज्योति म.सा., रजत ज्योति म.सा. आदि संत मंडली के भी पारणे होंगे। भगवान महावीर स्वामी की परंपरा में 400 दिन की तपस्या में एक दिन उपवास, दूसरे दिन आहार को बेले तप कहा जाता है।
महोत्सव में इन्दौर शहर के अलावा बाहर से भी करीब डेढ़ हजार समाज बंधु आएंगे। विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व पार्षद दीपक जैन ‘टीनू’, महेश ढाकोलिया, चंदनमल चौरड़िया, टी.सी. जैन, ललित छल्लाणी के आतिथ्य में तपस्वियों का बहुमान भी किया जाएगा।