जब भी हम कोई नया मोबाइल लेते हैं तो हमें हमेशा यह चिंता होती है कि हम अपने पुराने मोबाइल के सारे गूगल डेटा को अपने नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें. अगर हम एक, दो या उससे ज्यादा गूगल अकाउंट इस्तेमाल करते हैं तो सबके पासवर्ड याद रखना भी मुश्किल होता है, उसी स्थिति में अपने पुराने मोबाइल के गूगल अकाउंट को नए मोबाइल पर खोलना और भी परेशानी भरा हो जाता है.
जो लोग एक से ज्यादा ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं कभी-कभी उनके लिए एक ईमेल आईडी को भी याद रखना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में क्या यह मुमकिन है कि हम बिना किसी परेशानी के आसानी से अपने पुराने मोबाइल के सारे गूगल डेटा को नए मोबाइल में ट्रांसफर कर सके!
अगर साधारण तौर पर बात की जाए तो हमें अपने नए मोबाइल पर पहले ईमेल आईडी ओपन करना होता है जिसके लिए ईमेल आईडी याद रखने की जरूरत है.
उसके बाद हमें अपना पासवर्ड डालना होता है. टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करने वाले स्कोर अपने पुराने मोबाइल से वेरीफाई करना होता है कि ये अकाउंट आपने ही किसी एंड्रॉयड डिवाइस पर ओपन किया है.
अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है तो इसे रिसेट करने की जरूरत होती है जिसके लिए एक कोड आपको मिलता है, जो आपके मोबाइल फोन या रिकवरी मेल पर जाता है.
पासवर्ड रिसेट होने के बाद हम फिर से ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर उस अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं. इसके बाद अगर आप दूसरे आईडी भी यूज़ करते हैं तो एड गूगल अकाउंट में जाकर इसी प्रक्रिया को बार-बार दोहराना होगा.
ऐसा करना बिल्कुल भी आसान नहीं है और इसमें बहुत वक्त जाएगा.
आइए जानते हैं इस प्रक्रिया को एक टच की मदद से कैसे कर सकते हैं:
1. इसके सबसे पहले अपने दोनों डिवाइस को चार्ज रखना होगा, कभी-कभी इस प्रक्रिया में थोड़ा वक्त भी लग जाता है.
2. दोनो डिवाइस को इंटरनेट से जोड़े और ब्लूटूथ चालू रखें.
3. Google app चालू करें और सर्च बार में ‘Set up my device’ लिखें.
4. आपके स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा कि अपने दोनों मोबाइल के ब्लूटूथ को ऑन रखें और उसके बाद गूगल में मोबाइल को ढूंढना शुरू करें.
5. ब्लूटूथ की मदद से गूगल आसपास के उन सभी डिवाइस को जोड़ने के लिए दिखाएगा जिनके ब्लूटूथ ऑन है, आपको आपको उनमें से अपना नया मोबाइल चुनना होगा.
6. वेरिफिकेशन के लिए आपके दोनों मोबाइल पर एक ही कोड दिखाएगा. अगर कोड समान हुए तो आपको आगे बढ़ना होगा.
7. थोड़ी देर में आपके पुराने फोन का सारा गूगल डाटा आपके नए फोन में ट्रांसफर हो जाएगा.
इस तरह से आप बिना किसी ईमेल आईडी और पासवर्ड याद रखने की चिंता किए अपने गूगल अकाउंट के सारे डेटा को अपने नए फोन में ज्यों का त्यों ट्रांसफर कर सकते हैं.
यह बिल्कुल उसी तरीके से आपके नए फोन में भी दिखेगा जैसा आपने पिछले फोन में रखा था.
कैलेंडर, कांटेक्ट, फोटो आदि सारी चीजें आपके इस फोन पर आ जाएंगे.