कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के शपथ विधि समारोह में तिरंगा अभियान की शुरूआत 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों सहित सैकडों पदाधिकारी हुए शामिल
Indore News। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का शपथ विधि समारोह बॉम्बे हॉस्पीटल स्थित होटल प्लेओटेल में आयोजित किया गया। कैट के शपथ विधि समारोह में मुख्य अतिथि के आतिथ्य में शपथ विधि ग्रहण समारोह एवं तिरंगा अभियान की शुरूआत भी की।
कार्यक्रम में व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सैकड़ों पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कैट अध्यक्ष कामेश अग्रवाल एवं महामंत्री उमेश तिवारी ने बताया कि शपथ विधि समारोह में राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल विशेष तौर पर उपस्थित थे। कैट द्वारा आयोजित शपथ विधि में सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यों को शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम में इन्दौर अनाज तिलहर व्यापारी संघ, इन्दौर लोहा व्यापारी संघ, इन्दौर क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन, इन्दौर होटल एसोसिएशन, पुस्तक विक्रेता महासंघ खजूरी बाजार, व्यापारी सहकारी बैंक, दाल-तिलहर एसोसिएशन छावनी, मध्यप्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, एआईएसपी पोलोग्राउंड सहित 40 व्यापारियों एसोसिएशन व संगठन शामिल हुए थे।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष कामेश अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को कैट की गतिव‍िध‍ियों से अवगत कराया। वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल ने व्यापारियों जीएसटी सहित टैक्स के मुद्दे पर केंद्र सरकार से चल रही अपनी गतिविधियां बताई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिनारायणचारी मिश्रा, मुकेश अग्रवाल, वरूण मंगल, विजय लाला, धानुकाजी, विशाल शर्मा, जिगर शाह, कपिल, दिपेश अग्रवाल, गुलशन सूरी, अजय राजपूत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्ष धीरेन भाई पटेन ने की एवं संचालन उमेश तिवारी ने एवं आभार राशि गुप्ता ने किया।
वरिष्ठों का किया सम्मान 
 शपथ विधि समारोह में पार्षद मुद्रा शास्त्री, मृदुल अग्रवाल एवं योगेश गेंदर सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया। वहीं शपथ विधि समारोह में हर घर तिरंगा की शपथ भी पदाधिकारी को दिलाई गई।
यह हुए निर्वाचित 
शपथ विधि समारोह में अध्यक्ष कामेश अग्रवाल को नियुक्त किया गया। इसी के साथ प्रकाश धानुका, संजय अरोरा, दिनेश कुलवाल, दिनेश भट्ट, यशवंत सेठ, परमानंद वलेचा, मुरली खंडेलवाल, कैलाश मुंगड़, मदरूल अग्रवाल, नारायणदास गर्ग, वरूणजी, अतुल डागरिया, उमेश तिवारी, असीम बेध, जय राजपूत, दिलीप वर्मा, गुलशकर सूरी, कैलाश खंडेलवाल, रश्मि गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी ने शपथ ली।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।