दो दिवसीय सोलर रुफटॉप अमृत महोत्सव आज से, उपभोक्ताओं को करेंगे जागरुक

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

दो दिवसीय सोलर रुफटॉप अमृत महोत्सव आज से, उपभोक्ताओं को करेंगे जागरुक
कंपनी के अधीन इंदौर-उज्जैन संभाग के सभी 15 जिलों में आयोजित होंगे कार्यक्रम
Indore News. बिजली कंपनी इंदौर नवीन, नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय एवं ऊर्जा विभाग के सहयोग से 23 व 24 अगस्त को सोलर रूफटॉप के प्रति जनजाग्रति लाने के उद्देश्य से अमृत महोत्सव मनाएगी। इसमें सोलर रूफटॉफ के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम सेमिनार और शिविर आयोजित होंगे।
बिजली कंपनी इंदौर के इंदौर-उज्जैन संभाग के सभी 15 जिलों में आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान इच्छुक रहवासी संघ या मकान मालिक से रूफटॉप सोलर एनर्जी यूनिट लगाने के आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे। इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव के मुताबिक विजय नगर जोन, महालक्ष्मी नगर, अरण्य नगर, सांवेर रोड, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स, मालवा मिल, जीपीएच, सुभाष चौक, एयरपोर्ट रोड, संगम नगर, कालानी नगर, राज मोहल्ला, अन्नपूर्णा, राजेंद्र नगर, हवा बंगला, राऊ, सिरपुर, ओपीएच साउथ, मैकेनिक नगर, यूनिवर्सिटी, नौलखा, डेली कॉलेज, मनोरमागंज, गुमास्ता नगर, तिलक नगर, गोयल नगर, सुखलिया, सत्य सांई, खजराना आदि 30 जोन पर 23 व 24 अगस्त को जन जागरूकता के लिए कार्यक्रम होगा।
इसी तरह इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री ध्रुवनारायण शर्मा के मुताबिक कनाड़िया, दूधिया, मांगलिया, धरमपुरी, भोंरासला, तिल्लौर, सांवेर, हातोद, बेटमा पीथमपुर, महू, महूगांव आदि क्षेत्रों में दो दिन के दौरान 28 स्थानों पर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए रचनात्मक आयोजन होंगे।
ये हैं विशेषताएं
अपने घर, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली पर होने वाले खर्च को बचाएं। 1 किलोवॉट सौर ऊर्जा यूनिट के लिए मात्र 10 वर्ग मीटर की जरूरत होती है। 3 किलोवॉट तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी और 3 किलो के बाद 10 किलोवॉट तक 20 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए बिजली कंपनी की वेबसाइट या टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क किया जा सकता है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।