उच्च शिक्षा विभाग: 12-30 अक्टूबर तक दूरदर्शन पर 1st Year की क्लास, जिनके पास TV नहीं उनके लिए ग्राम

sadbhawnapaati
3 Min Read

12 अक्टूबर से काॅलेज के फस्ट ईयर की कक्षाएं दूरदर्शन के माध्यम से लगना शुरू हाे जाएंगी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्राें में जिन स्टूडेंट्स के पास टेलीविजन उपलब्ध नहीं हैं उनके लिए अग्रणी काॅलेज के प्राचार्य जिला प्रशासन के सहयाेग से ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत के भवनाें में टेलीविजन की व्यवस्था करेंगे। 12 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक सुबह 7 से 8 बजे तक बीए और 8 से 9 बजे तक बीएससी फर्स्ट ईयर की कक्षाओॆ के लेक्चर दूरदर्शन पर प्रसारित हाेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हाेेने के अंतिम चरणाें में ही कक्षाएं लगवाने की तैयारी कर ली है। इधर सेकंड और फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए काॅलेजाें में कक्षा और विषयवार ग्रुप बनाकर साेशल मीडिया प्लेटफार्म पर पढ़ाई करवाई जा रही है। जिसकी लगातार माॅनीटरिंग भी उच्च शिक्षा विभाग कर रहा है। फाउंडेशन विषयाें में सभी कक्षाओं के स्टूडेंट्स हाे सकेंगे शामिल दूरदर्शन पर प्रसारित हाेने वाली ऑनलाइन लेक्चर में फाउंडेशन काेर्स की कक्षाओं में बीए, बीएससी, बीकाॅम फस्ट ईयर के सभी स्टूडेंट्स शामिल हाे सकेंगे। अधिकांश स्टूडेंट्स अपने घर पर उपलब्ध टीवी सेट पर ही लेक्चर सुन सकेंगे।

जिला प्रशासन के सहयाेग से पंचायत भवनाें में की जाने वाली व्यवस्था में साेशल डिस्टेंस के नियमाें का पालन करते हुए स्टूडेंट्स काे शामिल किया जा सकेगा। 12 से 30 अक्टूबर तक का टाइम टेबल जारी कर दिया है उच्च शिक्षा विभाग ने दूरदर्शन के माध्यम से फस्ट ईयर के स्टूडेंट्स की कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है। 12 से 30 अक्टूबर तक का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। अधिकांश स्टूडेंट्स कक्षा में शामिल हाें इसकी जिम्मेदारी अग्रणी प्राचार्याें काे दी गई है। – डाॅ. धीरेंद्र शुक्ल, ओएसडी उच्च शिक्षा ऐसा हाेगा दूरदर्शन पर कक्षा का टाइम टेबल बीए फस्ट ईयर सुबह 7 से 8 बजे तक 12 सितंबर – बेसिक प्रिंसिपल ऑफ पाॅलिटिकल साइंस 13 सितंबर- पाॅलिटिकल साइंस पेपर सेकंड 14 सितंबर- बेसिक कंसेप्ट ऑफ साइक्लाॅजी 15 सितंबर- माइक्राे इकाेनाॅमिक्स 16 सितंबर- फिजिकल ज्योग्राफी 17 सितंबर – मध्यकालीन काव्य बीएससी फस्ट ईयर सुबह 8 से 9 12 सितंबर- मैथ्स, एलजेब्रा एंड टग्नामेट्री 13 सितंबर- फिजिकल कैमेस्ट्री 14 सितंबर- जुलाॅजी इनवर्ट्रेब्रेट 15 सितंबर- बाॅटनी डायवर्सिटी ऑफ लाेवर प्लांट 16 सितंबर- फिजिक्स मैथमेटिकल फिजिक्स, मैकेनिक्स एंड प्रापर्टीज ऑफ मेटल 17 सितंबर- हिंदी भाषा और नैतिक मूल्य

Share This Article
463 Comments