उच्च शिक्षा: कल से 27 तक फिर होंगे B.Ed में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन

sadbhawnapaati
1 Min Read

उच्च शिक्षा विभाग ने खाली सीटों को भरने के लिए नई काउंसलिंग को अनुमति दी है। शुक्रवार से बीएड के लिए फिर रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। यह 27 अक्टूबर तक चलेंगे। 28 तक छात्र दस्तावेज सत्यापन करवा सकेंगे। 6 नवंबर तक मेरिट आधार पर एडमिशन लिस्ट जारी होगी।
जिन छात्रों को कॉलेज अलॉट होगा, उन्हें 10 तक लिस्ट जमा करना होगी। दरअसल, बीएड में साढ़े चार हजार से ज्यादा सीटें अब भी खाली हैं। कॉलेज एसोसिएशन के संयोजक गिरधर नागर ने बताया अब भी कई हजार छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं।
Share This Article
113 Comments