Press "Enter" to skip to content

अल्ट्रावायलेट मशीन गत वर्ष सब्जियों को करती थी सैनिटाइज अब निगम में फाइलों को किया जा रहा कोरोना वायरस से मुक्त

इंदौर 26 मई। नगर निगम ने गत वर्ष सब्जियों को सैनिटाइज करने के लिए अल्ट्रावायलेट मशीन की खरीदी बड़े पैमाने पर की और कुछ दिनों तक तो यह सब वायरस हटाने के लिए सब्जियों को सैनिटाइज किया। अब उक्त मशीन  खजराना गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर के साथ-साथ चिड़ियाघर व नगर निगम कार्यालय में पड़ी है।

पहले जहां सब्जियों को सैनिटाइज किया जाता रहा है वहीं अब फाइलों से कोरोना वायरस हटाने का काम इन दिनों किया जा रहा है और उसके बाद ही फाइलें संबंधित अफसरों के पास पहुंचती है । दरअसल अल्ट्रावायलेट ओपन प्रति मशीन 3 से 4 लाख की खरीदी हुई थी जो मात्र 30 सेकंड में 1 क्विंटल सब्जी को वायरस फ्री कर देती है। शहर से लेकर प्रदेश में देखा जाए तो पहली बार यह प्रयोग गत वर्ष हुआ था। इस मशीन की किरणों से सब्जियों को बैक्टीरिया वायरस मुक्त करने के बाद मात्र 30 सेकंड में 1 क्विंटल सब्जी सैनिटाइज हो जाती थी। उक्त मशीन स्टेनलेस- स्टील से निर्मित फ़ूड ग्रेड रो- मटेरियल से बनी है। इस मशीन में ऑटो लिमिटेड स्विच है जो केवल ट्राली के अंदर सब्जी या फाइलें जाने पर ही ऑन होता है। यह केवल वस्तुओं खाद्य पदार्थों मेडिसिन सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट और सरफेस को बैक्टीरिया फ्री करने में बेहद कारगर साबित होती है। बड़े पैमाने पर खरीदी तो मशीनों की कर दी गई लेकिन अब उतना उपयोग नहीं हो रहा है इसलिए कहा जा रहा है कि उक्त मशीनों को खजराना गणेश मंदिर से लेकर रणजीत हनुमान मंदिर और चिड़ियाघर में मशीन को रखा गया है । इसके अलावा एक मशीन नगर निगम की नई बिल्डिंग में अपर आयुक्त कार्यालय के बाहर रहती है जहां पर फाइलें आने पर उन्हें पहले मशीन के अंदर डालकर सेनेटाइज किया जाता है उसके बाद ही फाइलें संबंधित अफसरों के पास पहुंचाई जाती है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

उपायुक्त आरती खेडेकर ने बताया कि उक्त मशीन गत वर्ष सब्जियों के सैनिटाइज के लिए खरीदी गई थी। अब फाइलें सेनेटाइज होती है।
निगम अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि अल्ट्रावायलेट ओपन मशीन गत वर्ष सब्जियों के सैनिटाइज के लिए खरीदी थी जिनका अभी उपयोग खजराना गणेश मंदिर के साथ-साथ रणजीत हनुमान मंदिर चिड़ियाघर और नगर निगम की नई बिल्डिंग में हो रहा है। यह बहुत अच्छी मशीन है और उपयोगी है।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »