पाकिस्तान में इमरान की गिरफ्तारी पर बवाल : आर्मी हेडक्वार्टर में भी प्रदर्शनकारियों का हंगामा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पहले भी पाकिस्तान के 4 प्रधानमंत्रियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। क्रिकेट की पिच पर पाकिस्तान के हीरो रहे इमरान पर 108 मामलों में मुकदमा चल रहा है।

इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट की खबर भी आ रही है. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि राजधानी शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने कहा कि किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया गया है.इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया है. इस केस की बात करें तो ये एक विश्वविद्यालय से जुड़ा मामला है.इमरान पर आरोप है कि उन्होंने बतौर PM इस यूनिवर्सिटी को गैरकानूनी तौर पर करोड़ों रुपए की जमीन दी थी.

इस केस का खुलासा पाकिस्तान की सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि इमरान और उनकी पत्नी ने उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाकर अरबों रुपए की जमीन अपने नाम करा ली.

रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के पास बेकाबू भीड़ पर सेना ने फायरिंग की. क्वेटा में भी पीटीआई कार्यकर्ता पर गोली चलाई गई है. कई लोगों के हताहत होने की खबर है.इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए पूरे पाकिस्तान में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद की गई है.पाकिस्तान में आर्मी को गोली मारने का आदेश दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने लाहौर में सेना के कमांडरों के आवास और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के परिसर में प्रवेश किया है.

पाकिस्तान के पूरे पंजाब प्रांत में धारा 144 लागू कर दी गई है. पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद जोरदार बवाल हो रहा है. कई शहरों में आगजनी की गई है.खैबर पख्तूनख्वा के पीटीआई कार्यकर्ता इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ जिले की सड़कों पर जमा हुए. पीटीआई समर्थकों ने टायर जलाकर सिंधु राजमार्ग को बंद कर दिया.

इमरान खान के समर्थकों का कई शहरों में हंगामा
इमरान खान की पार्टी पीटीआई के प्रदर्शनकारी क्वेटा में छावनी क्षेत्र के बाहर अस्करी चेक पोस्ट के पास जमा हो गए हैं. पीटीआई का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने फैसलाबाद के घंटा घर चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया है.पूर्व पीएम इमरान खान कल कोर्ट में पेश किये जाएंगे. आज कोर्ट का समय खत्म हो गया है. फिलहाल वे एनएबी की गिरफ्त में हैं. कई शहरों में इंटरनेट बंद किया गया है.

हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख (आईजी) और गृह सचिव को 15 मिनट के भीतर तलब किया था. इसी बीच इमरान खान का मेडिकल भी कराया गया है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।