Press "Enter" to skip to content

दुनिया का पहला मामला एक साथ हो गया मंकीपॉक्स, कोविड 19 और एचआईवी संक्रमण

International news। यह सुनकर आप हैरान हो सकते हैं, कि इटली का एक शख्स एक ही समय में कोविड-19, मंकीपॉक्स और एचआईवी, तीनों से ही संक्रमित मिला हैं।
गले में खराश, सिरदर्द, थकावट, बुखार और जलन की शिकायत के बाद टेस्ट में यह बात सामने आई। यह दुनिया का पहले ज्ञात मामला है, जब कोई शख्स इन तीनों बीमारियों से एक साथ संक्रमित पाया गया हो।
रिपोर्ट में शख्स का नाम नहीं बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वह शख्स 5 दिनों के ट्रिप पर स्पेन गया था और वहां से लौटने के 9 दिनों बाद उसमें ये सारे लक्षण दिखने लगे। लक्षणों के तीसरे दिन शख्स के कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई।
उसके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में चकत्ते के बाद दाने भी आ गए। घबराकर वह शख्स अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में पहुंचा और उस संक्रमण रोग विभाग में रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमित शख्स के शरीर के अन्य भागों के साथ-साथ मलद्वार वाले हिस्से में भी घाव हो गए थे। फिर टेस्ट रिपोर्ट में मंकीपॉक्स और एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हो गई है।
Spread the love
More from International newsMore posts in International news »