मस्क के पास इस समय ट्विटर के नौ प्रतिशत से अधिक शेयर हैं.
वह कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं. ट्विटर ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को बताया कि मस्क ने बुधवार को ट्विटर को एक पत्र भेजा, जिसमें कंपनी के बाकी शेयरों को खरीदने का प्रस्ताव था. मस्क ने ट्विटर के प्रत्येक शेयर के लिए 54.20 डॉलर की पेशकश की है.
शेयर बाजार को दी जानकारी में मस्क ने कहा, ”मैंने ट्विटर में निवेश किया, क्योंकि मैं दुनियाभर में मुक्त अभिव्यक्ति के लिए मंच बनने में विश्वास करता हूं, और मेरा मानना है कि स्वतंत्र अभिव्यक्ति एक कार्यशील लोकतंत्र के लिए सामाजिक अनिवार्यता है.” उन्होंने आगे कहा, ”हालांकि, अपना निवेश करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि कंपनी अपने मौजूदा स्वरूप में न तो उन्नति करेगी और न ही इस सामाजिक अनिवार्यता को पूरा करेगी.
ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है.” बाजार खुलने से पहले ट्विटर के शेयरों में करीब 12 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला.
टेस्ला के सीईओ मस्क 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ वर्तमान में ट्विटर के सबसे बड़ा शेयरधारक हैं, जिसने अरबपति के साथ एक समझौता किया था. इसके तहत उन्हें 2024 की शेयरधारकों की वार्षिक बैठक तक मंच के बोर्ड में जगह मिलनी थी. उन्हें बीते 9 अप्रैल को बोर्ड में शामिल होना था.
मस्क ने सप्ताहांत ट्विटर के लिए संभावित बदलावों का सुझाव दिया था, जिसमें साइट को विज्ञापन-मुक्त बनाना भी शामिल है. वर्ष 2021 में ट्विटर के राजस्व का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा विज्ञापनों से आया. अचानक हुए घटनाक्रम में अग्रवाल ने ट्वीट करके बताया था कि, “एलन ने हमारे बोर्ड में शामिल नहीं होने का फैसला किया है.
” अग्रवाल ने कहा, बोर्ड में एलन की नियुक्ति आधिकारिक तौर पर 4/9 (नौ अप्रैल 2022) से प्रभावी होनी थी, लेकिन एलन ने उसी सुबह स्पष्ट किया कि वह बोर्ड में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि यह बेहतरी के लिए है.
अग्रवाल ने मस्क के निर्णय के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया. उन्होंने लिखा, ट्विटर बोर्ड का मानना है कि एलन को कंपनी के एक भरोसेमंद सहायक के रूप में माना जाता है, जहां उन्हें सभी बोर्ड सदस्यों की तरह कंपनी और हमारे सभी शेयरधारकों के सर्वोत्तम हित में कार्य करना है, यह सबसे बेहतर रास्ता है.
मस्क ने अग्रवाल के पोस्ट के लगभग एक घंटे बाद एक ट्वीट किया जिसे बाद में हटा लिया गया. उन्होंने मुंह पर हाथ रखे गोल आंखों वाले चेहरे का इमोजी ट्वीट किया, जो अक्सर शर्मिंदगी या हंसी और कभी-कभी ”उप्स के भाव” (गलती के एहसास पर प्रकट किया जाने वाले भाव) के संदर्भ में उपयोग किया जाता है. मस्क के इस ट्वीट का अर्थ स्पष्ट नहीं है और उन्होंने इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया था.