Press "Enter" to skip to content

91 साल की हुईं स्वरकोकिला Lata Mangeshkar, उतार चढ़ाव को पार करते हुए जीता देश का दिल |

भारत की कोकिला लता मंगेशकर आज 91 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। इंदौर में जन्मीं लता मंगेशकर के पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर था। लता को सिंगिग की कला अपने पिता से ही विरासत में मिली थी। लता मंगेशकर ने अपनी गायकी से देश के साथ-साथ दुनिया में भी लोगों का दिल जीता है। एक समय लता की जिंदगी में ऐसा भी था जब उनकी पतली आवाज की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। लेकिन लता जी ने इसे अपनी ताकत बनाई और अपने सुरों का जादू बिखेरकर वो भारत की स्वर कोकिला साबित हुईं। गायिकी की क्षेत्र में लता जी के अमूल्य और अविश्वसनीय योगदान के लिए उन्हें भारत रत्न, पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के अवार्ड जैसे कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। साथ ही स्वर कोकिला को जहर देने की भी कोशिश की जा चुकी है। 1962 में जब लता 32 साल की थी तब उन्हें स्लो प्वॉइजन दिया गया था।

लता की बेहद करीबी पदमा सचदेव ने इसका जिक्र अपनी किताब ‘ऐसा कहां से लाऊं’में किया है। जिसके बाद राइटर मजरूह सुल्तानपुरी कई दिनों तक उनके घर आकर पहले खुद खाना चखते, फिर लता को खाने देते थे। हालांकि लता जी को मारने का ये कदम किसने उठाया था इसका पता आज तक नहीं चल पाया है। लता जी 91 साल की हो गई हैं और आज भी वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लता मंगेशकर को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लता दी को दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि लता जी देश के हर घर में मशहूर हैं, देश की पहचान हैं। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे हमेशा लता दी का स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा है

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *