इंदौर एयरपोर्ट पर 15 विमानों की पार्किंग होगी तैयार, तब एक साथ खड़े हो सकेंगे 26 विमान

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read
स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मार्च तक 15 विमानों की पार्किंग तैयार हो जाएगी। इसके बाद एयरपोर्ट पर एक समय में 26 विमान खड़े हो सकेंगे।
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार एयरपोर्ट पर 15 विमानों की पार्किंग बनाने का काम चल रहा है। इसमें से 10 एयरबस और पांच एटीआर विमान होंगे। इसके बाद पार्किंग की क्षमता बढ़कर 26 हो जाएगी। प्रबंधन के अनुसार कोरोना के कारण इस काम में देरी हुई है अन्यथा यह काम पहले ही पूरा हो जाता। हालांकि अब मार्च से इसकी शुरुआत हो जाएगी। इसके अलावा एयरपोर्ट पर समानांतर टैक्सी-वे बनाने का काम भी चल रहा है। जिससे रनवे लैडिंग के तत्काल बाद फ्री हो जाएगा। अभी किसी विमान के लैंड करने पर विमान रन-वे के अंतिम छोर पर जाता है और वहां से यू-टर्न लेकर वापस एप्रिन में आता है। जिससे हर बाद रन-वे कम से कम पांच मिनट के लिए ब्लॉक हो जाता है। जिससे दूसरे आने वाले विमान को कई बार इंतजार भी करना होता है।

एक समय में खड़े हो रहे 10 विमान

प्रबंधन के अनुसार कोरोना काल के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं। एयरलाइंस जहां अपनी उड़ानें बढ़ा रही हैं। वहीं यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है। दोपहर में एयरपोर्ट पर एक समय में 10 विमान एयरपोर्ट पर खड़े होते है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एयरपोर्ट पर एक साथ इतने विमानों की आवाजाही हो रही है। गौरतलब है कि इंदौर एयरपोर्ट मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। यहीं से प्रदेश की एकमात्र सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी दुबई के लिए जाती थी।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
286 Comments