इंदौर में सबसे बड़े मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 11 फरवरी से हो रहा है , इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में शहर के मीडिया संस्थानों की 16 टीमें शामिल होगी , जिसमे लाखो के पुरस्कार भी वितरित होंगे
साल भर से मीडिया सीरीज सीजन 10 का इंतजार अब खत्म होने वाला है , पत्रकारो के इस टेनिस बॉल 6 ए साइड टूर्नामेंट में मीडिया की 16 टीमें शामिल होगी , आयोजक इंदौर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक कर्दम ने बताया कि टूर्नामेंट 11 फरवरी से 14 फरवरी तक देवी अहिल्या विश्व विद्यालय खंडवा रोड मैदान में आयोजित होना है , जिसमे विजेता को 21 हजार एवं ट्राफी , उपविजेता को 11 हजार एवं ट्राफी दी जाएगी , वही मेन आफ द सीरीज वाशिंग मशीन व ट्राफी , बेस्ट बॉलर को माइक्रो ओवन एवं ट्राफी तो हर मैच के मेन ऑफ द मैच को चांदी के सिक्के एवं ट्राफी दी जाएगी
वही इस टूर्नामेंट की खास बात यह भी है कि हारने वाली टीम को भी आकर्षण पुरस्कार दिया जाएगा , आयोजन की तैयारी जोरो पर है , अब इंतजार 11 फरवरी का है जब कलमकार मैदान में अपने जौहर दिखाएंगे |
Be First to Comment