इंदौर 15 मार्च,2021
जिला उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग क्रमांक-एक इंदौर के अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र जोशी द्वारा बताया गया कि आज 15 मार्च, 2021 विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग की बैठक में न्यायमूर्ति श्री शांतनु केमकर द्वारा राज्य आयोग की श्रृंखला पीठ में वर्चुअल सुनवाई का शुभारंभ किया। वर्चुअल सुनवाई के साथ-साथ हायब्रिाड सुनवाई की भी व्यवस्था की गयी है।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र जोशी द्वारा बताया गया कि वर्चुअल सुनवाई प्रारंभ होने से प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से हो सकेगा। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग क्रमांक-एक के अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र जोशी तथा क्रमांक-2 की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, सदस्य श्री अतुल जैन, अधिवक्तागण आदि मौजूद थे।
[/expander_maker]
relaxing jazz music
Great read! The clarity and depth of your explanation are commendable. For further reading, here’s a useful resource: EXPLORE FURTHER. Let’s discuss!