सोमवार को होने वाले टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार रात नौ बजे ऑनलाइन स्लॉट खोले गए। सोमवार को विभाग द्वारा शहर में अब तक के सर्वाधिक एक लाख डोज लगाने की तैयारी की गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. प्रवीण जड़िया के मुताबिक सोमवार को शहर के टीकाकरण केंद्रों को एक लाख टीके दिए जाएंगे। इनमें 80 हजार से ज्यादा टीके लगाए जाने की संभावना है। इंदौर में अभी तक 18 प्लस के पांच लाख एक हजार 151 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की 30 टीमों ने 14 हजार 615 लोगों को टीके लगाए। रविवार को शहर में ड्राइव इन सेंटर के अलावा निगम के जोनल कार्यालय व मजदूर चौक पर जाकर भी टीके लगाए गए। रविवार को 18 वर्ष से अधिक के 12 हजार 115 लोगों को पहली व पांच को दूसरी डोज लगी। वहीं 45 वर्ष से अधिक के 2179 को पहली और 86 को दूसरी डोज लगी। 60 वर्ष से अधिक के 218 को पहली और 12 को दूसरी डोज लगी।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
[/expander_maker]