Education News: एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किये, परीक्षा 12 सितम्बर को 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

सदभावना पाती |

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा.

नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10 अगस्त 2021 तक का समय मिला था. वही एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 11 से 14 अगस्त तक का समय दिया गया था. अब नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. बता दें कि परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया जाएगा. आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Admit Card पर क्लिक करें.
  • अब NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST (UG)-2021 – Admit Card के ऑप्शन पर जाएं.
  • यहां मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करें.
  • सबमिट करते एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • इसे डाउनलोड कर ले और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रख लें.

परीक्षा स्थगन की याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने आज एक याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें सीबीएसई कंपार्टमेंट, निजी, पत्राचार परीक्षाओं की घोषणा के बाद NEET UG 2021 परीक्षा को स्थगित कर रिशेड्यूल करने की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा 12 सितंबर को तय कार्यक्रम के अनुसार होगी. कोर्ट ने उन छात्रों के एक बैच की याचिका को खारिज कर दिया, जिन्होंने तर्क दिया था कि प्रवेश परीक्षा अन्य परीक्षाओं के साथ टकराएगी, यह कहते हुए कि “16 लाख से अधिक छात्र NEET परीक्षा देते है. कुछ छात्रों की याचिका पर इसे टाला नहीं जा सकता.” नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बताया कि मध्य पूर्व के देशों में रह रहे भारतीय छात्रों की सुविधा के लिए कुवैत और दुबई में एक यह नए केंद्र शुरू किए गए हैं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।