Press "Enter" to skip to content

Indore News – कपड़े पर 5 की जगह 12%  जीएसटी बढ़ाने पर व्यापारियों में आक्रोश

21 दिसंबर से करेंगे ब्लैकआउट
Indore News. केंद्र सरकार द्वारा कपड़े पर 1 जनवरी से पांच की जगह 12 प्रतिशत जीएसटी लागू किए जाने का विरोध इंदौर में बढ़ता ही जा रहा है। कपड़ा व्यापारी और थाली लोटा शंख घंटी आदि बजाकर विरोध करेंगे।
इसके अलावा 21 दिसंबर से 3 दिन तक रात को 20 मिनट तक दुकानों की लाइटें बंद कर ब्लैकआउट भी करेंगे। इससे पहले व्यापारी थाली बजाकर डमी को काले कपड़े पहना कर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जता चुके हैं।
जीएसटी संघर्ष समिति के प्रचार संयोजक अरुण बाकलीवाल श्रीमंत महाराजा तुकोजी राव क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हंसराज जैन के मुताबिक समिति की ओर से विरोध की रूपरेखा तैयार की है।
इसमें प्रदेश में एक साथ एक समय पर 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 20 मिनट के व्यापारी दुकानों के सामने बाहर खड़े होकर थाली लोटा घंटी आदि बजाएंगे।
साथ ही दुकानों की लाइटें 20 मिनट तक के लिए यानी शाम 7:00 से शाम 7:20 तक बंद रखेंगे प्रचार संयोजक अरुण बाकलीवाल के मुताबिक विरोध के लिए कपड़ा व्यापारियों से संपर्क किया गया है |
इसमें खासकर शीतला माता बाजार रिटेल एसोसिएशन इंदौर रिटेल गारमेंट सट्टा बाजार नलिया बाखल शकर बाजार पाटनीपुरा रिवर साइड रोड मुसाखेड़ी मालवा मिल आदि क्षेत्रों के व्यापारियों से चर्चा की गई है।
व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने उनको बातों पर ध्यान नहीं दिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Spread the love
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »