स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव
मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के शिक्षकों को बड़ी राहत देने की कोशिश की है। दरअसल विभाग शिक्षकों की क्रमोन्नति की मांग पर तेजी से काम कर रही है। इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग ने नया प्रस्ताव तैयार किया हैं। प्रस्ताव को प्रशासकीय मंजूरी के लिए मंत्री इंदर सिंह परमार के पास भेजा गया है। वही मंत्री की सहमति के बाद यह प्रस्ताव वित्त एवं सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा जाएगा जिसके मुताबिक अब 12,24, 30 साल में प्रदेश के शिक्षकों को क्रमोन्नति दी जाएगी। बता दे कि मध्य प्रदेश में लगातार शिक्षकों की क्रमोन्नति की मांग तेज हो रही है। ढाई साल से क्रमोन्नति के लिए नोटशीट लोक शिक्षण संचालनालय से मंत्रालय के बीच घूम रही है। वहीं शिक्षकों की मनोकामना यात्रा से पहले अब राज्य सरकार ने यह बड़ी तैयारी की है।
ज्ञात हो कि 25 दिसंबर को करीब 50,000 प्रदेश के शिक्षक राजधानी भोपाल में एकत्रित होंगे और 6 दिन तक यहां डेरा डालेंगे। इस दौरान सरकार के सामने कई तरह की तथ्यात्मक बात रखने के अलावा वह सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग भी करेंगे। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा क्रमोन्नति पर भी मांग की जाएगी। जिसको देखते हुए एक बार फिर से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा क्रमोन्नति की तैयारी शुरू कर दी गई है।