यूजीसी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटियों में एडमिशन प्रक्रिया में किये बड़े बदलाव, जानें यहाँ

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
5 Min Read

Education News. देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है।
इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की तरफ से एक बड़ी घोषणा की गई है जिसके तहत अब सेंट्रल यूनिवर्सिटीस में एडमिशन 12वीं के अंकों के आधार पर नहीं बल्कि सिर्फ एक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के आधार पर दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश के सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के ग्रैजुएट कोर्स में दाखिले के लिए जुलाई के पहले हफ्ते में CUET का आयोजन किया जाएगा।
ये कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करेगा। इस टेस्ट का पैटर्न जल्दी ही जारी किया जाएगा और अप्रैल के पहले हफ्ते से परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
UGC इस संबंध में जल्द ही विस्तृत सूचना जारी करेगी। अगर आप भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो आपको CUET में शामिल होना होगा और उसमें अच्छे अंक भी लाने होंगे।
ये देश के नामी-गिरामी विश्वविद्यालयों में दाखिला पाने का शानदार मौका है। ऐसे में आप घर बैठे इस एंट्रेंस टेस्ट की कंप्लीट तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं।
सफलता CUCET के लिए कई विषयों के बैच चला रहा है जहां छात्रों को इस एंट्रेंस टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार किया जाता है।
आप CUCET Online Batch 2022 पर क्लिक कर इन बैच से जुड़ सकते हैं और घर बैठे तैयारी कर किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

CUET खोलेगा इन नामी यूनिवर्सिटी के दरवाजे:

CUET की व्यवस्था लागू होने के बाद UGC द्वारा वित्त पोषित सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में छात्रों को प्रवेश मिलेगा। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) समेत सभी नामी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अब केवल इसी टेस्ट के जरिए एडमिशन मिलेगा। हालांकि, स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए विश्वविद्यालयों के पास अभी भी CUET स्कोर का उपयोग पहले की तरह करने की छूट होगी।

कब और किसके द्वारा किया जाएगा आयोजन :

CUET का आयोजन जुलाई के पहले सप्ताह में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा। NTA जल्द ही इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी करेगी। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CUET 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत अप्रैल के पहले हफ्ते से हो सकती है। अभ्यर्थियों को इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए UGC और NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

क्या होगा पैटर्न :

CUET एक कम्प्यूटरीकृत परीक्षा होगी और यह 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। CUET 2022 हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमिया, बंगाली, पंजाबी, ओडिया और अंग्रेजी भाषाओं में आयोजित की जा सकती है। UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार द्वारा मीडिया संस्थानों को दी गई जानकारी के मुताबिक CUET में तीन सेक्शन से प्रश्न पूछे जाएंगे और ये NCERT की किताबों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। CUET सेक्शन 1 बंगाली, असमी, इंग्लिश, उर्दू, गुजराती, उड़िया, पंजाबी, मराठी, तमिल, तेलगु समेत 13 भाषाओं के लिए होगा और इसमें एक भाषा में टेस्ट जरूरी होगा।
प्रो जगदीश ने बताया की सेक्शन 2 में 27 डोमेन सब्जेक्ट रखे गए हैं और इनमें से 6 डोमेन सब्जेक्ट में छात्र टेस्ट दे सकेंगे। सेक्शन 3 में जनरल टेस्ट जरूरी होगा।
स्टूडेंट्स के लिए दो शिफ्ट में एंट्रेंस एग्जाम रखे जाएंगे। पहली शिफ्ट में सेक्शन 1 ए और 27 में से 2 डोमेन सब्जेक्ट और एक जनरल टेस्ट भी दे सकेंगे।
दूसरी शिफ्ट में अगर स्टूडेंट चाहे तो चार डोमेन सब्जेक्ट दे सकते हैं और एक लैंग्वेज टेस्ट दे सकेंगे। इस संबंध में पूरी जानकारी के लिए छात्रों को NTA द्वारा जारी किए जाने वाले विस्तृत दिशानिर्देशों का इंतजार करना चाहिए। ध्यान रहे कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखने की खबर है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।