"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read
SHARE
वर्ष में दो बार आयोजित हो सकती है सीयूईटी परीक्षा – यूजीसी चेयरमैन
Education News. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, स्नातक अब देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बन गई है। बीते 22 मई को ही परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई थी।
केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यूजीसी की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। पहले साल ही इस परीक्षा ने अपने समकक्ष कई अन्य प्रवेश परीक्षाओं को पीछे छोड़ कर रिकॉर्ड बना दिया है।
इससे पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाता था। लेकिन इस परीक्षा में कई बड़े केंद्रीय विश्वविद्यालय हिस्सा नहीं लेते थे। हालांकि, सीयूईटी के अंतर्गत सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को इस परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है।
इससे छात्रों को विभिन्न विश्वविद्यालयों और पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने को एक प्लेटफॉर्म मिल गया है। आईए जानते हैं कितने लाख उम्मीदवारों ने किया है इस परीक्षा के लिए आवेदन और कब तक आयोजित होगी सीयूईटी परीक्षा।
इतने लाख आवेदन प्राप्त हुए
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए आखिरी तारीख तक कुल 11 लाख, 51 हजार, 319 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 9 लाख, 13 हजार, 540 छात्रों ने ऑनलाइन फीस जमा करवा दी है।
यानी की इनका पंजीयन पूर्ण हो गया है और ऐसा कहा जा सकता है कि ये परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें कि सीयूईटी स्नातक 2022 के लिए प्राप्त आवेदन में 44 फीसदी आवेदनकर्ता लड़कियां हैं। वहीं, अनारक्षित वर्ग के छात्रों की संख्या 47 फीसदी है।
जेईई को पीछे छोड़ा
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा को आवेदन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। जेईई मेन में दो पेपर (बीई/बीटेक के लिए और बार्क/बी प्लानिंग के लिए) शामिल हैं।
दोनों ही पेपर में कुल आवेदकों की संख्या 9.2 लाख के करीब है। जबकि सीयूईटी ने 9.13 लाख आवेदन के साथ इसे पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, सीयूईटी से आगे पहले नंबर पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक है।
डेटा के मुताबिक इस परीक्षा के लिए करीब 16 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं। हालांकि, इस साल इस संख्या में कमी देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार करीब 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने ही इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सीयूईटी को जबरदस्त समर्थन मिला है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों की भागीदारी सीयूईटी यूजी के फोकस में मदद कर रही है।
उन्होंने कहा कि सीयूईटी में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालयों की भागीदारी भी बहुत उत्साहजनक है। अभी कई और विश्वविद्यालय इससे जुड़ने वाले हैं। इसलिए, आने वाले वर्षों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) को वर्ष में दो बार आयोजित किया जा सकता है।
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati)
(भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381)
"दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं।
हम क्यों अलग हैं?
बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है।
हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।