फॉलिक एसिड की कमी से हो सकती हैं कई खतरनाक बीमारियां, महिलाएं हरे पत्तेदार सब्जियों, ब्रोकली, मूंगफली, अंडे का करें सेवन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Health News. महिलाओं के लिए फॉलिक एसिड काफी फायदेमंद माना जाता है। फॉलिक एसिड विटामिन बी9 है, जो हमें हरे पत्तेदार सब्जियों, ब्रोकली, बीन्स, मूंगफली, साबुत अनाज और अंडे से मिल सकता है। महिलाओं को प्रेगनेंसी प्लान करने के 3 पहले से ही फॉलिक एसिड खाने की सलाह दी जाती है।

फॉलिक एसिड खाने से बच्चे का विकास ठीक ढंग से होता है। अक्सर महिलाओं को फॉलिक एसिड की कमी से कई बीमारियां हो सकती है।

फॉलिक एसिड से होने वाली बीमारी
अगर आपको लगातार पाचन-तंत्र से जुड़ी दिक्कतें हो रही हैं, जैसे- जी मिचलना, कब्ज और डायरिया आदि, तो ये फॉलिक एसिड की कमी के संकेत हो सकते हैं। फॉलिक एसिड हमारे शरीर में ऐसे एसिड बनाने का काम करता है, जो खाना पचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी से कई बार शरीर पीला पड़ जाता है। ये भी फॉलिक एसिड की कमी के कारण हो सकता है। दरअसल शरीर में फॉलिक एसिड कम होता है, तो लाल रक्त कोशिकाओं में भी कमी हो जाती है, क्योंकि हीमोग्लोबिन बनाने के लिए शरीर को फॉलिक एसिड की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।

फॉलिक एसिड की कमी से कई बार सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है, क्योंकि फॉलिक एसिड की कमी से शरीर में ऑक्सीजन का संचार कम होता है।

फॉलिक एसिड के स्रोत

हरी पत्तेदार सब्जियां
हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, बीन्स, ब्रोकली, मूंगफली,सी फूड और में अच्छी मात्रा में फॉलिक एसिड पाया जाता हैं।

राजमा
राजमा खाने में तो टेस्टी होता ही है, साथ ही सेहत के लिहाज से भी राजमा में कई गुण मौजूद होते हैं। राजमा में फॉलिक एसिड तो पाया जाता है, साथ ही इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और फाइबर भी होते हैं।

बादाम
पोषक तत्वों का खजाना होता है। इसमे आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, जिंक और सोडियम जैसे तत्व पाए जाते हैं। बादाम को नियमित रूप से खाने पर शरीर को सही मात्रा में फॉलिक एसिड मिलता है।

अंडा
अंडा स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। अंडे में कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं। अंडा हमारी हड्डियों को मजबूत बनाता है, मेटाबॉलिज्म सुधारता है, आंखों के लिए फायदेमंद होता है और दिल को भी हेल्दी रखता है। अंडे में फॉलिक एसिड भी पाया जाता है।

केला
केले में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है। इसमें मौजूद फाइबर वजन घटाने और और पाचन क्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए काम करते है। इसमें मौजूद फॉलिक एसिड हमारे नर्वस सिस्टम को स्ट्रांग करता है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।