नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े पर हाई कोर्ट का कड़ा रुख : रजिस्ट्रार को निलंबित करने के आदेश इंदौर के 16 सहित मप्र के 93  कॉलेजों  की मान्यता रोकी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

हाई कोर्ट ने नर्सिंग काउंसिल के काम को संभालने के लिए प्रशासक नियुक्त करने के निर्देश दिए 

डॉ. देवेंद्र मालवीय 

Nursing College in Madhya Pradesh.  मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में बड़ा आदेश सुनाते हुए मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार सुनीता सिजु को तत्काल निलंबित करने के निर्देश राज्य सरकार को दिए है साथ ही हाई कोर्ट ने नर्सिंग काउंसिल के काम को संभालने के लिए प्रशासक नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। हाई कोर्ट के अगले आदेश तक प्रशासक ही कार्यभार को संभालेंगे। हाई कोर्ट ने दो सप्ताह में जवाब मांगा है।

मध्य प्रदेश में खुले फर्जी नर्सिंग कॉलेजों से संबंधित मामले में लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट विशाल बघेल ने जनहित याचिका लगाई थी जिस पर आज चीफ जस्टिस एवं जस्टिस विशाल मिश्रा की डिवीजन बेंच में  सुनवाई के दौरान नर्सिंग काउंसिल की ओर से शपथ पत्र पेश करके कोर्ट को यह बताया गया था कि विगत वर्ष खुले हुए 94 नर्सिंग कॉलेजों को इस वर्ष की अनुमति नहीं दी गई है।

इसके अलावा 93 नर्सिंग कॉलेजों को भवन संबंधी नोटिस का जवाब ना देने के कारण मान्यता को निलंबित किया गया है। इसके अलावा 2021-22 में मध्य प्रदेश में नए 49 नर्सिंग कॉलेज खोले गए हैं जिनका पर्याप्त मात्रा में निरीक्षण एवं सत्यापन करने के उपरांत ही अनुमति जारी की गई।

याचिकाकर्ता लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने शपथ पत्र को झूठा बताते हुए कोर्ट में एक आवेदन पेश किया तथा वर्ष 2022 में खोले गए 10 नर्सिंग कॉलेजों का उदाहरण पेश करते हुए बताया कि किस प्रकार नर्सिंग कॉलेज एक शटर वाले भवन में और डुप्लीकेट फैकल्टी के साथ खोले गए हैं। कोर्ट ने प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों को गंभीरता से लेते हुए यह कार्यवाही की है तथा इस मामले में जवाब देने के लिए 2 हफ्तों का समय दिया है।

हाई कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार सुनीता सिजु को तत्काल निलंबित करने के निर्देश राज्य सरकार को दिए है साथ ही हाई कोर्ट ने नर्सिंग काउंसिल के काम को संभालने के लिए प्रशासक नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। हाई कोर्ट के अगले आदेश तक प्रशासक ही कार्यभार को संभालेंगे।

इंदौर के इन कॉलेजों की मान्यता रोकी
1. राय एकेडमी नर्सिंग कॉलेज
2. बीएचआरसी स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंस
3. कैंब्रिज इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग
4. सफायर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस
5. जगदगुरू दत्तात्रेय कॉलेज ऑफ नर्सिंग
6. केवल श्री इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग
7. मातुश्री अहिल्या बाई नर्सिंग स्कूल
8. अक्षय एकेडमी ऑफ नर्सिंग साइंस कॉलेज
9. ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग
10. परिजात नर्सिंग कॉलेज इंदौर
11. ऋतुंजय स्कूल ऑफ नर्सिंग
12. समर्पण स्कूल ऑफ नर्सिंग
13. सफायर इंस्टिंट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड साइंस
14. इंदौर नर्सिंग कॉलेज
15. आरडी गार्डी नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर
16. न्यू एरा स्कूल ऑफ नर्सिंग
नर्सिंग एसोसिएशन का क्या कहना है – 
आधे से अधिक कॉलेजों को नर्सिंग काउंसिल का मेल प्राप्त नहीं हुआ है ना ही हमें सुनवाई का मौका मिला ना ही कोई नोटिस दिया गया हम विधिक सलाह लेकर कार्यवाही करेंगे- 
सदस्य नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।