आमिर खान विज्ञापन विवाद: गृह प्रवेश विज्ञापन पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी चेतावनी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

MP News। एक निजी बैंक के विज्ञापन में गृह प्रवेश को लेकर अभिनेता आमिर खान एक बार फिर विवादों में आ गए है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद आमिर को नसीहत दी है कि वह धार्मिक आस्थाओं और रीती रिवाजों से खिलवाड़ कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास नही करें।

मुझे उम्मीद है कि आगे से वह इस तरह की फिल्में व विज्ञापन करने से परहेज करेंगे, गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभिनेता आमिर खान ने एक निजी बैंक के विज्ञापन में गृह प्रवेश को लेकर जिस तरह का विज्ञापन किया है वह आहत करने वाला है।

वह धार्मिक आस्थाओं व रीती रिवाजों पर सीधा प्रहार है, मुझे इस संबंध में शिकायत भी मिली है। उन्होंने कहा कि मेरा तो आमिर खान जी से यही कहना है कि वह जो भी फिल्मे व विज्ञापन करें उसमें वह भारतीय परंपराओं, रीती रिवाजों का ध्यान रखे।

कोई ऐसा काम नहीं करे जिससे किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत हो। तोड़मरोड़ कर अभिनय कर वह धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने का जो लगातार प्रयास कर रहे हैं वह गलत है। गृह मंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आगे से आमिर खान इस तरह का कोई कृत्य नहीं करेंगे, जिससे किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत हो।

आमिर खान के इस ऐड को लेकर संस्कृति बचाओ मंच ने भी नाराजगी जताई है। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी कहा कि मैं आमिर खान से पूछना चाहता हूं कि सिर्फ हिंदू धर्म की प्रथाओं को बदलवाने का ठेका आपने ले रखा है। हमारे देवी-देवताओं का अपमान करना, हिंदू धर्म को आघात पहुंचाना, यही आपका उद्देश्य है।

हिंदू धर्म में मातृ शक्ति को सर्वोपरि स्थान दिया गया है। स्त्री का सम्मान होता है। इसलिए गृह प्रवेश में भी पुत्र वधू का प्रथम चरण हमारे घर में प्रवेश करता है और आप उस प्रथा को बदलने का प्रयास करने की बात कर रहे हैं। इसका संस्कृति बचाओ मंच विरोध करता है।

बता दें कि आमिर खान और कियारा आडवानी के इस विज्ञापन में दूल्हा बने आमिर गृह प्रवेश करते हुए नजर आ रहे हैं। इसे लेकर ही यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं और इसे सामाजिक भावनाओं के आहत होने की बात कह रहे हैं।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।