Press "Enter" to skip to content

शरीर के इन हिस्सों पर रगड़े फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा और देखे चमत्कार, आप भी जान ले

फिटकारी को अंग्रेजी में पोटैश ऐलम या केवल ऐलम भी कहते हैं। यह पोटैशियम सल्फेट और ऐलुमिनियम सल्फेट का द्विलवण है, इसके चतुर्फलकीय क्रिस्टल में क्रिस्टलीय जल के 24 अणु रहते हैं। इसके क्रिस्टल अत्यंत सरलता से बनते हैं।
फिटकरी के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे,फिटकरी का प्रयोग कई पुरुष शेव करने के बाद करते हैं, आज हम आपको फिटकरी का ऐसा उपयोग बताने जा रहे हैं, जिससे आप फिटकरी के और भी लाभ उठा सकते हैं, तो चलिए जान लेते हैं|
फिटकरी में आयरन काफी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर से टोक्सिस तत्वों को बाहर निकलने का काम करता है, यदि किसी कारण वश चोट लग जाये और रक्त बहने लगे, तो उस स्थान पर फिटकरी रगड़ने से बहता हुआ खून बंद हो जाता है, फिटकरी में मौजूद कई तत्व और आयरन की मात्रा खून का थक्का बनाने में काम आते हैं|
यदि आपके चेहरे पर काफी सारे दाग धब्बे हो गये हैं, तो उस पर फिटकरी रगड़ने से दाग धब्बे दूर हो जाते है और आपको आपके चेहरे की प्राकृतिक खूबसूरती निखर के सामने आती है|

 

Spread the love
More from Health NewsMore posts in Health News »

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *