पॉर्नोग्राफिक वीडियो के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस मामले में आज ही गहना को मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस गहना के साथ काम करने वाले सभी मॉडल, साइड एक्ट्रेसेस और प्रोडक्शन हाउस पर नजर रख रही है. माना जा रहा है कि इन सभी पर इन एडल्ट फिल्मों को मोबाइल ऐप और वेबसाइटों पर अपलोड करने का आरोप लगा है. गहना 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रहेंगी.
शनिवार को भी हुई थी गहना से पूछताछ
गहना अपने प्रोडक्शन हाउस में बनाती थी अश्लील वीडियो
वहीं खबरों की मानें तो गहना का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस है. जहां पर टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग के नाम पर ये अश्लील वीडियो बनाए जाते थे. और वहीं इंटरनेट पर अपलोड भी किए जाते थे. क्राइम ब्रांच ने अभी तक इस मामले में कार्रवाई करते हुए अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्च के अनुसार अभी तक इस प्रोडक्शन हाउस में 87 अश्लील वीडियो शूट किए जा चुके हैं मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, इन वीडियो को अपलोड करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होता है. जिसके लिए 2,000 रुपए का भुगतान होता है. इसी के जरिए गहना और उनकी टीम पैसा कमा रही थी.
तीन लोगों ने वेबसाइच के खिलाफ दर्ज करवाई थी रिपोर्ट
वहीं इससे पहले इस वेबसाइट के खिलाफ तीन लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी.जिसके बाद क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने मलाड के मड आइलैंड के ग्रीन पार्क बंगले पर रेड मारी और वहां से थी. यासमीन बेग खान, प्रतिभा नलावडे, मोनू गोपालदास जोशी, भानुसूर्यम ठाकुर और मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया.
… [Trackback]
[…] Information to that Topic: sadbhawnapaati.com/dirty-talk-fame-jewel-vashisht-arrested-accused-of-making-and-uploading-pornographic-videos/ […]
… [Trackback]
[…] Here you will find 11337 additional Information on that Topic: sadbhawnapaati.com/dirty-talk-fame-jewel-vashisht-arrested-accused-of-making-and-uploading-pornographic-videos/ […]