नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सपाक्स पार्टी का अधिवेशन सम्पन्न हुआ
इंदौर. जैसे-जैसे नगर निगम चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सभी राजनीतिक पार्टियां में सरगर्मियां बढ़ती जा रही है ऐसा ही एक आयोजन सपाक्स पार्टी द्वारा इंदौर में हुआ । जिसमे आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई ।
इस अवसर पर सपाक्स की राष्ट्रीय सचिव डॉ श्वेता माहेश्वरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इंदौर जैसी मेट्रो सिटी में महिलाओं व युवाओं को जोड़ने पर जोर दिया एवम प्रत्येक वार्ड में चाय चौपाल एवम घर घर दस्तक अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश शुक्ला ने युवाओं को नगरीय निकाय चुनाव में उत्साह पूर्वक भाग लेने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता सुश्री सुचित्रा दुबे का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव विजय झा, प्रदेश सचिव जी. के. माथुर , सतीश शर्मा, मुकेश द्विवेदी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत इंदौर जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा एवम मनोज झा ने किया।
कार्यक्रम का संचालन चक्रेश जैन ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंकुश गुप्ता, मनोज शुक्ला, उदयरंजन सिसोदिया, उपेन्द्र झा,सुनील देवड़ा, आदि उपस्थित थे।
आभार संतोष रत्नाकर ने माना।
Be First to Comment