इंदौर | मिल मजदूर संघ इंटक एवं हुकुमचंद मिल मजदूर कर्मचारी अधिकारी समिति के आव्हान पर बड़े चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की. आज 500 से ज्यादा मजदूरों की एक बैठक में सामूहिक रूप से आंदोलन की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया . जिसमें दिनांक 15 फरवरी सोमवार सुबह 10:00 बजे मिल प्रांगण में इकट्ठा होकर जुलूस के रूप में संभाग आयुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन देकर मांग की जाएगी कि 15 दिन के अंदर मजदूरों को उनके हक के पैसों का भुगतान किया जाए अन्यथा मजदूर इस आंदोलन को और बड़ा एवं तेज करेंगे. जिसमें इंदौर बंद, घेराव, चक्का जाम सहित विधानसभा सत्र में 6000 मजदूर एवं उनके परिवार के लोग भोपाल पहुंच कर विधानसभा का घेराव भी करने के लिए मजबूर होंगे. बैठक को मजदूर नेता हरनाम सिंह धालीवाल ,नरेंद्र श्रीवंश, किशनलाल बोकरे ,ठाकुर लाल गौड़ ने संबोधित किया.
Be First to Comment