Press "Enter" to skip to content

आगर जिला चिकित्सालय दे रहा तीसरी लहर को न्योता

चिकित्सालय से निकला कचरा खा रही गौ माता जिम्मेदार बेखबर
आगर मालवा. जिला चिकित्सालय में कोरोना के नाम पर लापरवाही बरती जा रही है जब सद्भभावना पाती की टीम जिला चिकित्सालय पहुंची तो वहां पर देखा की कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा कोविड-19 की लहर निकल जाने के बाद भी नहीं आई लोगों में समझ.
जब टीम चिकित्सालय पहुंची तो डॉक्टर नर्स भी बगैर मास्क के नजर आए सरकार जहां कोरोना के बचाव के लिए मास्क और 2 गज दूरी की बात कर रही है और लोगों को समझाइश दे रही हैं वही जिला चिकित्सालय में आ रहे मरीज भी बगैर मास्क के दिखाई दे रहे हैं अगर वहां के कर्मचारी डॉक्टर ही मास्क का उपयोग नहीं करेंगे तो आने वाले मरीज कैसे करेंगे यही नहीं जिला चिकित्सालय के पास ही पॉलीथिन एवं गंदगी का ढेर लगा है

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

जहां पर दर-दर भटक रही गौ माता पॉलिथीन खाती दिखाई दी पर जिम्मेदार का इस ओर ध्यान नहीं आए दिन पॉलिथीन खाने से गायों की मौत हो रही है वहीं अस्पताल के पास ही पॉलिथीन का ढेर लगा दिखाई दिया पर जिला चिकित्सालय अधिकारी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है आखिर यह देखना दिलचस्प होगा क्या जिम्मेदार इस ओर ध्यान देता है या फिर देख कर भी अनदेखा कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते दिखाई देंगे.
आगर मालवा से अंकित दुबे की रिपोर्ट.

[/expander_maker]

Spread the love
More from Madhya Pradesh Latest NewsMore posts in Madhya Pradesh Latest News »
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »