इन्दौर। लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन इन्दौर पर हुए अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन की.साजिश का खुलासा करते पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है जो वाट्सएप पर लिंक भेज कर युवाओं को भड़का रहे थे। ऐसी ही भड़काऊ पोस्ट साझा करने के आरोप में कई के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
शुक्रवार सुबह इन्दौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी शनिवार को आर्ट्स एवं कामर्स कालेज में हंगामा करने वाले हैं। कुछ लोग वाट्सएप ग्रुप में भड़काऊ पोस्ट साझा कर युवाओं को भड़का रहे हैं। संदेश प्रसारित कर उन्हें भंवरकुआं क्षेत्र में एकत्र किया जा रहा है। टीआइ शशिकांत चौरसिया ने जानकारी जुटाई और आर्मी सीईई और आर्मी मैन के नाम से बने वाट्सएप ग्रुप सामने आए जिनमें प्रदर्शन के लिए भड़ाकाऊ पोस्ट डाली जा रही थी। यह भी पता चला कि दुर्गेश जाट, शुभम दांगी, जय किशन नागर और उज्जवल धाकड़ नामक युवक युवाओं को भड़का रहे हैं। राहुल सोनी, शुभम यादव और अशोक यादव नामक युवक भी उकसाने में शामिल हैं। मैसेज में यह भी लिखा था कि पांच हजार से ज्यादा भीड़ एकत्र हुई तो पुलिस कुछ नहीं कर सकेगी। पुलिस ने दुर्गेश, शुभम और जय किशन को धारा 188 के तहत गिरफ्तार कर लिया। भीड़ जमा होती इसके पहले पुलिस ने कालेज में मोर्चा संभाल लिया और उन युवाओं को फोन कर समझाया जो पुलिस से झगड़ा करने पर उतारू थे।