Press "Enter" to skip to content

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आज, कई राज्यों से आएंगे श्रद्धालु, महू में उमड़ेगा जनसैलाब

  • राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महू पहुंचकर अर्पित करेंगे श्रद्धा सुमन
  • श्रद्धालुओं के पेयजल, ठहरने और भोजन के लिए की गयी व्यापक व्यवस्थाएं
Indore News in Hindi. इंदौर जिले में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पूर्ण आस्था और श्रद्धा के साथ आज 14 अप्रैल को मनाई जाएगी। बाबा साहब की जन्मस्थली डॉ. अंबेडकर नगर (महू) में जयंती समारोह आयोजित किया गया है। आयोजन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डॉ.अंबेडकर के जन्म स्मारक पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
डॉ. अंबेडकर नगर(महू) में निर्मित भव्य स्मारक पर विशेष साज-सज्जा की गयी है। डॉ. अंबेडकर नगर (महू) में आस्था का जनसैलाब श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचेगा। राज्य शासन द्वारा श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए पेयजल, ठहरने, भोजन, शौचालय आदि के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। महू में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रृद्धालु आ रहे हैं।
कल भी श्रृद्धालुओं को भोजन के रूप में सब्जी, पुरी, नुक्ती, खिचड़ी आदि परोसे गए। आज भी हजारों लोगों को भोजन कराया जाएगा। भोजन वितरण के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की टीम लगायी गयी है। साफ-सफाई के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है।
पेयजल के लिए भी जगह-जगह व्यापक व्यवस्थाएं हैं। पूरे डॉ. अंबेडकर नगर (महू)में उत्साह और उत्सव का वातावरण है। श्रद्धालुओं के लिए डॉ. अंबेडकर नगर(महू) के विभिन्न स्थानों पर ठहरने की व्यवस्थाएं की गयी है। डॉ. अंबेडकर नगर(महू) में विभिन्न सामाजिक, स्वयंसेवी, व्यापारी तथा अन्य संगठन संस्थाओं द्वारा भी श्रद्धालुओं के स्वागत-सत्कार के लिए जगह-जगह व्यवस्थाएं की गयी है।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »