Press "Enter" to skip to content

बाणगंगा थाना क्षेत्र में भीषण हादसा : बेकाबू क्रेन ने दो बाइक को पीछे से रौंदा, महिला-बच्ची समेत चार की मौके पर मौत

सीसीटीवी फुटेज में बाणगंगा ब्रिज के उतार पर क्रेन तेज रफ्तार से आगे चल रही दो बाइक को कुचलते हुए दिख रही है,
बाणगंगा ब्रिज के दोनों ओर लगा लंबा जाम

Indore Banganga Accident। बाणगंगा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां बाणगंगा थाने के पास ब्रिज के उतार पर दो बाइक पर पीछे से आई क्रेन चढ़ गई। इससे चार लोगों की मौत हो गई। इसमें एक महिला, छह साल का बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं। एक अन्य 40 साल की महिला का पैर टूटा है। उसका अरविंदो अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बाणगंगा इलाके में मंगलवार शाम को हुआ। क्रेन एचआर-38-बी-2002 के आगे उज्जैन के जय बाबा बाल हनुमान ट्रेवल्स की बस क्रमांक जीजे06-बीटी-9960 चल रही थी, जिसके ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया। पीछे आ रही क्रेन का ड्राइवर समय पर ब्रेक नहीं लगा सका और क्रेन आगे के दो वाहनों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई।

बताया जा रहा है कि क्रेन के ड्राइवर ने ब्रेक लगाए लेकिन वाहन के ब्रेक फेल हो गए थे, इस वजह से उसने आगे के वाहनों को रौंद दिया। इन्हीं वाहनों पर सवार लोगों की मौत हुई है। हादसा इतना भीषण था कि क्रेन का अगला हिस्सा बस में घुस गया और वह भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे से कुछ ही दूरी पर बस भी खड़ी है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया एक कार, एक बस और एक क्रेन इंदौर से सांवेर तरफ जा रही थी। बस क्रेन के ठीक आगे थी। इस दौरान बस के साइड से चल रही दो बाइक को क्रेन रौंदते हुए आगे निकल गई। पहले यह बताया जा रहा था कि सामने से बाइक सवार क्रेन में घुसे हैं लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

इसमें क्रेन रफ्तार से कुचलते हुए दिख रही है। 4 लोगों की मौत होने की खबर है। इनमें एक बच्चा भी है। हादसे के चलते बाणगंगा ब्रिज के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। मृतकों के नाम1. रितेश पिता दिनेश उम्र 16 साल कावेरी नगर, 2. शरद दिनेश उम्र 6 साल, दो अन्य मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है।

हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »