अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है तभी से लोग इसके नाम और कहानी पर आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। अब हिंदू सेना नाम के एक संगठन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को लेटर लिखकर शिकायत करते हुए फिल्म का नाम बदले जाने की मांग की है। हिंदू सेना ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की मांग की है।
डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने बताया, क्यों रखा फिल्म का नाम ‘लक्ष्मी बम’ हिंदू सेना ने अपने लेटर में लिखा है कि फिल्म का टाइटल ‘लक्ष्मी बम’ हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। हिंदू सेना के नैशनल प्रेसिडेंट विष्णु गुप्ता ने इस शिकायती पत्र में लिखा है, ‘अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो मेरे सी हिंदू सैनिक इस फिल्म का विरोध करेंगे। अगर रिलीज होने से पहले फिल्म का नाम नहीं बदला जाता तो मैं सभी हिंदू धर्म से जुड़े लोगों से इस फिल्म के बायकॉट की अपील करूंगा।’
Be First to Comment