Indore News। महू में एक के बाद एक तीन वाहन टकराने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 12 लोग घायल हैं। घायलों को 108 की मदद से पास के अस्पतालों में ले जाया गया है। एबी रोड पर यह हादसा रविवार दोपहर के समय हुआ। यात्रियों से भरी यह बस इंदौर से सेंधवा जा रही थी। इंदौर के समीप महू के बड़ागोंदा थाना क्षेत्र के एबी रोड पर करीब दोपहर दो बजे एक यात्री बस डंपर में जा घुसी। इससे बस में बैठे कुछ यात्री घायल हो गए। वहीं पीछे से आ रही एक कार बस में जा घुसी, जिसमें 3 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
बस अनियंत्रित होकर डंपर में जा घुसी
जानकारी के अनुसार, एबी रोड स्थित ग्राम नांदेड के समीप सेंधवा से इंदौर आ रही तेज रफ्तार बस डंपर में जा घुसी। इसी दौरान बस में बैठे यात्री घायल हुए हैं। बस जैसे ही अनियंत्रित होकर डंपर में जा घुसी वहीं पीछे से आ रही एक कार बस में जा घुसी। फिलहाल, घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं किसी प्रकार से कोई मौत की जानकारी सामने नहीं आई है।