Press "Enter" to skip to content

BJP Vs AAP भाजपा मुझे निशाना बनाने के लिए अन्ना हजारे का कर रही इस्तेमाल –  केजरीवाल

National News – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरिता विहार में एक निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां 330 बेड का नया अस्पताल बनाया जा रहा है।
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जरूरत को देखते हुए ऐसे कुल सात अस्पताल शुरू किए गए थे। वहीं वह भाजपा हमलावर नजर आए।
उन्होंने नई शराब नीति को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा भेजे गए पत्र को लेकर कहा कि भाजपा उन्हें निशाना बनाने के लिए उनका इस्तेमाल कर रही है।

केजरीवाल ने कहा कि ये जगह 20-25 साल पहले एक अस्पताल के लिए निर्धारित की गई थी। इसके बाद हर दल यहां नारियल फोड़ता था, लेकिन शायद किसी का इरादा इसे बनाने का नहीं था। दावा किया कि आप सरकार सबसे ज्यादा स्वास्थ्य और शिक्षा पर ध्यान दे रही है।

उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह अस्पताल अक्टूबर-नवंबर तक तैयार हो जाएगा। दिसंबर अंत या जनवरी तक बन रहे अन्य छह अस्पताल भी बनकर तैयार हो जाएंगे।
साथ ही नई शराब नीति को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा भेजे गए पत्र को लेकर केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा उन्हें निशाना बनाने के लिए अन्ना हजारे का इस्तेमाल कर रही है।
सीएम केजरीवाल का दावा है, डिप्टी सीएम सिसोदिया को सीबीआई ने अनौपचारिक रूप से क्लीन चिट दे दी, लेकिन एक हफ्ते या 10 दिनों में राजनीतिक दबाव में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्ना ने पत्र भेज केजरीवाल को दी है नसीहत
शराब नीति को लेकर देश के अग्रणी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर नसीहत दी है। पत्र में अन्ना ने केजरीवाल को उलाहना देते हुए कहा, ‘आप भी सत्ता के नशे में डूब गए। एक बड़े आंदोलन से जन्मी एक पार्टी के लिए यह शोभा नहीं देता।’

Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »